कपूरथला में 15 नए कोविड-19 मरीजों की पुष्टि, 2 ठीक होकर लौटे घर

punjabkesari.in Thursday, Nov 26, 2020 - 09:49 PM (IST)

कपूरथला (महाजन): कोरोना का खतरा अभी भी बरकार बना हुआ है। वीरवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार जिले में 4 महिलाओं सहित 15 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। 

इन पॉजिटिव पाए गए मरीजों में 24 वर्षीय नौजवान भुलत्थ, 56 वर्षीय व्यक्ति भुलत्थ, 58 वर्षीय फगवाड़ा, 50 वर्षीयव्यक्ति फगवाड़ा, 52 वर्षीय व्यक्ति फगवाड़ा, 96 वर्षीय वृद्ध फगवाड़ा, 48 वर्षीय व्यक्ति मनसूरवाल दोनां, 24 वर्षीय नौजवान आईटीसी कंपनी, 54 वर्षीय आरसीएफ, 42 वर्षीय व्यक्ति सैदोवाल, 14 वर्षीय लड़की गोपाल पार्क कपूरथला, 19 वर्षीय लड़की कपूरथला, 48 वर्षीय महिला कपूरथला, 60 वर्षीय व्यक्ति माडल टाऊन कपूरथला तथा 30 वर्षीय महिला वरियां दोना जिला कपूरथला पॉजिटिव पाए गए है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीमों की निगरानी में उपचार करवा रहे मरीजों में से 2 मरीजों के पूर्ण रुप से ठीक होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

सिविल सर्जन डा. सुरिन्दर कुमार व जिला ऐपीडीमोलोजिस्ट डा. राजीव भगत ने बताया कि अमृतसर के मेडिकल कालेज में से वीरवार को 1406 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 1396 नैगेटिव और 10 पॉजिटिव पाए गए। जब कि एंटीजन मशीन पर लिए गए 77 सैंपलों में से 5 पॉजिटिव और 72 नैगेटिव पाए गए। उन्होंने बताया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीमें रोजाना लोगों के कोरोना के सैंपल ले रही है। वीरवार को इन टीमों द्वारा जिले में 1324 लोगों के सैंपल लिए गए है। उन्होंने जिलावासियों को जागरुकत करते हुए कहा कि वह केवल जरूरी काम के लिए ही घर से बाहर निकले और शारीरिक दूरी की पालना करे व मूंह पर मास्क तथा सेनेटाईजर का इस्तेमाल करते रहे।
 

Mohit