लुधियाना में कोरोना का तांडव जारी, 6 की मौत, 159 नए मामलों की पुष्टि

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 10:55 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): महानगर में कोरोना वायरस का तांडव जारी है। आज इसके प्रकोप के चलते 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 159 लोग वायरस से संक्रमित होकर सामने आए हैं। इसमें से 142 जिले के रहने वाले हैं जबकि 17 अन्य जिलों से संबंधित हैं अब तक कोरोना वायरस के 3870 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं । इनमें से 122 की मौत हो चुकी है । इसके अलावा 505 पॉजिटिव मरीज दूसरे जिलों के रहने वाले हैं तथा इनमें से 41 की मौत हो चुकी है। मरीजों की संख्या बढऩे के साथ ही अस्पतालों में मरीजों की गिणती बढ़ती जा रही है अगर यह सिलसिला इसी तरह जारी रहा तो जिला प्रशासन और सेहत विभाग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। जिसे लेकर जिला प्रशासन ने आज अस्पताल प्रबंधकों से मीटिंग भी की है।

2650 सैंपलो की रिपोर्ट आनी बाकी
मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण सैंपलों की रिपोर्ट आने में देरी हो रही है। 2650 सैंपल की रिपोर्ट अभी पैंडिंग है। सिविल सर्जन डा. राजेश बग्गा ने बताया कि अब तक कुल 66551 सैंपल लिए गए हैं। जिनमें से 63901 सैंपलो की रिपोर्ट प्राप्त हुई है । इनमें से 59526 सैंपल नैगेटिव आए है।

352 लोगों को होम आइसोलेशन में भेजा
सिविल सर्जन ने बताया कि आज 352 लोगों को होम आइसोलेशन में भेजा है । जिले में अब तक 23112 व्यक्तियों को उनके घरों में क्वारंटाइन में रखा गया है जबकि वर्तमान में 4450 होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग यह सुनिश्चित करने की कोशिश करते हैं कि जब भी किसी व्यक्ति को कोविड -19 या संदिग्ध पाया जाता है तो उसके सैंपल तुरंत जांच के लिए भेजे जाते हैं। इन सैंपलों की संख्या सैकड़ों में है।

749 सैंपल जांच के लिए भेजे
जिला स्वास्थ्य विभाग ने आज 749 संदिग्धों मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं और जल्द ही उनके नतीजे आने की उम्मीद है।

Mohit