नवांशहर में कोरोना के आए 17 नए मरीज, आंकडा बढ़कर हुआ 363

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2020 - 06:09 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): नवांशहर में एक पुलिस कर्मचारी सहित 17 नए मामले आने से कोरोना कहर आज भी जारी रहा। आज आए नए मामलों में 5 महिलाएं तथा 12 पुरष है जिसमें से सबसे अधिक 8 मामले नवांशहर के है। जबकि तलवंडी फत्तू, हकीमपुर, मुकंदपुर, खानपुर, पठलावा, गढीकानूगो, बेगूवाल तथा जाडला का 1-1 मामला है। सिविल सर्जन डा.रान्दिर प्रसाद भाटियान ने बताया कि नवांशहर के लडोईया मोहल्ला का पॉजिटिव पाया गया युवक लुधियाना से आया था। इसी तरह से गांव पठलावा का 33 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव युवक पंजाब पुलिस का कर्मचारी है।

इसी तरह से देर शाम प्राप्त हुई रिपोर्ट में एस.डी.एच.बलाचौर में तैनात 38 वर्षीय स्टाफ नर्स, प्राईवेट प्रैक्टिस करने वाली महिला डाक्टर, बलाचौर के गांव आंसरों निवासी तथा सिविल अस्पताल रोपड में तैनात एक व्यक्ति के अतिरिक्त आंसरो निवासी तथा डी.एच.नवांशहर में तैनात एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। डा.भाटिया ने बताया कि अब तक जिले में कुल 18,375 लोगों का कोरोना सैंपल लिए गए है जिसमें 363 सैंपल पॉजिटिव पाए गए है, 303 रिकवर हो कर घरों को जा चुके है, 6 की मौत हुई है जबकि 58 एक्टिव मामले है। उन्होंने बताया कि जिले में 71 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन तथा 13 को होम आईसोलेट किया गया है। उन्होने कहा कि जिले में कोरोना की चेन को ब्रेक करने के लिए पॉजिटिव आए मरीजों के कन्टैंक्ट की तालाश करके लगातार सैपलिंग की जा रही है।

Mohit