बठिंडा में कोरोना ब्लास्ट, एक ही दिन में सामने आए 183 नए मामले

punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2020 - 08:34 PM (IST)

बठिंडा (वर्मा): सोमवार को जिले में कोरोना के कुल 183 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 108 रामां रिफाइनरी से संबंधित हैं। शहर सहित अन्य क्षेत्रों से 75 नए मामले सामने आए हैं। बठिंडा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1000 से पार हो गई है। प्रशासन ने केंद्रीय जेल में जाने वाले नए कैदियों के लिए नए आदेश जारी किए हैं, अब उन्हें जेल जाने से पहले 14 दिनों के लिए एकांतवास में रहना होगा। सोमवार को बठिंडा की केंद्रीय जेल जिसको अब विशेष जेल में तबदील कर दिया गया है, में 24 मामले, कैंट क्षेत्र में 6, रामां रिफाइनरी के बाहर से 108, रामा शहरी क्षेत्र की बस्तियों में 13 और माईसरखाना में 4 नए मामले मिले हैं। 

Mohit