कपूरथला में 47 लोगों ने दी कोरोना को मात, 19 नए संक्रमित

punjabkesari.in Sunday, Oct 11, 2020 - 10:20 PM (IST)

फगवाड़ा/कपूरथला (जलोटा/महाजन): इन दिनों कोरोना पॉजिटिव के मरीजों की रफ्तार थमने लगी है, लेकिन अभी भी कोरोना के कारण होने वाली मौतों ने थमने का नाम नहीं। रविवार को जहां जिले में कोरोना से 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं कोरोना के कारण जिले में 19 नए मामलों की पुष्टि हुई। पॉजिटिव मरीजों में से एक मरीज डी.ई.ओ. आफिस कपूरथला से संबंधित है। जिसे आइसोलेट कर दिया गया है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसके संपर्क में आने वालो की स्क्रीनिंग की जा रही है।

रविवार को कोरोना के कारण मारने वालों में 77 वर्षीय पुरुष गांव शेर सिंह वाला व 64 वर्षीय पुरुष निवासी मोहल्ला प्रेम नगर, जोकि गत दिनों पॉजिटिव पाए गए थे और जालंधर के निजी अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे थे, लेकिन हालत बिगड़ने के कारण उनकी मौत हो गई।

सिविल सर्जन डा. सुरिन्दर कुमार और डा. राजीव भगत ने बताया कि रविवार को जिले में 1121 लोगों की सैंपलिंग की गई, जिसमें कपूरथला से 173, फगवाड़ा से 64, भुलत्थ से 98, सुल्तानपुर लोधी से 64, बेगोवाल से 85, ढिलवां से 135, काला संघिया से 135, फत्तूढींगा से 104, पांशटा से 191 व टिब्बा से 72 लोगों की सैंपलिंग हुई। उन्होंने बताया कि पहले से उपचाराधीन चल रहे मरीजों में से 47 मरीजों के ठीक होने के कारण स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें घर भेज दिया गया। जिले में अब तक 3772 लोग पॉजिटिव हुए है जिनमें से 3276 ठीक हो चुके है। लेकिन अभी तक 338 एक्टिव केस चल रहे है और 158 की मौत हो चुकी है।

फगवाड़ा में 5 नए मामले
फगवाड़ा सिविल अस्पताल के एस.एम.ओ. डा. कमल किशोर ने बताया कि स्थानीय ग्रीन पार्क पलाही रोड से 1 महिला, गांव नंगल खेड़ा से 1 पुरूष, फगवाड़ा-होशियारपुर रोड पर गांव हरबंसपुर के पास स्थित एक फैक्टरी से 1 महिला, 1 युवक, 1 लड़की कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है। स्वास्थय विभाग की टीम द्वारा पॉजिटिव पाए गए पीड़ितों को आइसोलेट किया जा रहा है और इसके संपंर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है।
 

Mohit