फाजिल्का में 2 और कोरोना पॉजीटिव मामले आए सामने

punjabkesari.in Thursday, Jun 25, 2020 - 04:51 PM (IST)

जलालाबाद (सेतिया, सुमित): पंजाब में कोरोना वायरस का कहर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। जानकारी अनुसार आज फाजिल्का में कोरोना पॉजीटिव रोगियों की संख्या और बढ़ गई है। यहां से भेजे गए कोरोना सैंपलों में से फाजिल्का से संबंधित निवासी एक महिला और एक पुरुष पॉजीटिव पाए गए हैं। इस संबंधी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. चंदर मोहन कटारिया ने बताया कि इनकी कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है औरऱ बीते दिन दिल्ली से आए वर्मा परिवार के संपर्क में आए थे जो कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। 

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के रोजाना रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 4 लाख 73 हजार 105 तक पहुंच गई है। इनमें से 14,894 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1,86,514 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 16,922 नए मामले सामने आए हैं और 418 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा अच्छी खबर भी है कि बड़ी संख्या में लोग ठीक हो रहे हैं। अब तक 2,71,697 मरीज ठीक होकर घरों को लौट चुके हैं। 


 

Mohit