जालंधर में महिला कॉलेज के स्टाफ सहित 20 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत

punjabkesari.in Saturday, Feb 06, 2021 - 05:52 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): कोरोना महामारी के केस लगातार सामने आ रहे हैं और इससे लोगों की मौत भी हो रही है। आज जालंधर जिले में कोरोना के कारण एक मरीज की मौत हो गई, जबकि 20 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। पॉजिटिव आने वालों में से महिला कॉलेज के स्टाफ और हरदयाल नगर में एक परिवार के 3 लोग शामिल हैं। 

जिले में अब तक 576295 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 532478 नैगेटिव पाए गए हैं। इसके अलावा जिले में 244 एक्टिव केस हैं और 679 मरीजों की इस महामारी से अब तक जान जा चुकी है। 19881 मरीजों को ठीक होने पर घर भेज दिया गया है। गौरतलब है कि कोरोना के धीमे होते ग्राफ के बावजूद जिले में पॉजिटिव मामले सामने आ रहे है। इसी को देखते हुए प्रशासन से ये बार-बार अपील की जा रही है कि इस संक्रमण के प्रति अभी कोई लापरवाही न बरते। इस संबंधी बचाव के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें तभी इस महामारी को हराया जा सकता है। 

Content Writer

Mohit