लुधियाना में कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि, 21 नए मामलों की पुष्टि

punjabkesari.in Thursday, Jun 25, 2020 - 09:15 PM (IST)

लुधियाना (नरिंदर, सहगल): लुधियाना में आज कोरोना वायरस के 21 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें 18 सरकारी मुलाजिम और 3 निजी लैब के कर्मचारी शामिल हैं। लुधियाना में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है और कोरोना के लुधियाना में 667 मरीज हैं, जिनमें से 200 मरीज एक्टिव हैं और 446 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। वहीं कोरोना के कारण लुधियाना में 18 मरीज अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं। शहर में बाहरी राज्य और जिलों के 172 पॉजीटिव मरीज मौजूद हैं। 

गौरतलब है कि पंजाब में कोरोना वायरस का कहर रुक नहीं रहा है और दिन-ब-दिन यह महामारी बढ़ती जा रही है, जोकि पंजाब सरकार और पंजाब वासियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। यह महामारी जहां लोगों की सेहत पर बुरा प्रभाव डाल रही है, वहीं इस महामारी ने देशभर की आर्थिक व्यवस्था को भी बुरी तरह हिला कर रख दिया है। 


 

Mohit