पठानकोट में 2 पुलिस कर्मियों सहित 24 लोग कोरोना संक्रमित, 103 हुए डिस्चार्ज

punjabkesari.in Tuesday, Sep 08, 2020 - 07:27 PM (IST)

पठानकोट (शारदा): पिछले कई दिनों से कोरोना का कहर जिले में लगातार जारी था और उम्मीद से ज्यादा ही पॉजिटिव केस सामने आ रहे थे वहीं मंगलवार का दिन कोरोना को लेकर राहत भरा रहा। विभाग की ओर से जांचे गए कुल 359 सैंपलो में से सिर्फ 24 लोग पॉजिटिव पाए गए जिसमें 1 दूसरे जिले से संबधित है तथा 23 पठानकोट जिले से संबधित है। वहीं मंगलवार को जिन 23 लोगों की रिर्पोट पॉजिटिव आई उनमें से सर्वाधिक 5 मामले स्थानीय खानपुर स्थित शांत बिहार कालोनी से रहे जबकि 2 स्थानीय डी.एस.पी. कार्यालय से कर्मी पॉजिटिव पाए गए। सिविल सर्जन डा.जुगल किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. अमृतसर भेजे गए 93 सैंपलो में से 83 नैगेटिव तथा 10 पॉजिटिव पाए गए जबकि पठानकोट टरू नैट मशीन से 13 सैंपलों में से 9 नैगेटिव तथा 4 पॉजिटिव पाए गए जबकि रैपिड एंटीजन टैस्ट में 253 सैंपलो में से 243 नैगेटिव तथा 10 लोग पॉजिटिव पाए गए।|

इन क्षेत्रों में पाए गए पॉजिटिव केस
मंगलवार को जो लोग पॉजिटिव पाए गए उनमें से 2 पुलिस कर्मी, 5 शांत बिहार कालोनी, 1 कबीर नगर से, 1 नत्थुनगर से, 2 इंदिरा कालोीि से, 1 न्यूक बैंक कालोनी, 1 गांव इसलामपुर, 2 गांव खोबा, 1 पटेल चौंक, 1 मिशन रोड, 1 आनंदपुर कुल्लियां, 1 राधा कृष्ण मंदिर मामून, 1 घरथौली मोहल्ला, निचली जैनी 1, प्रस्थान आश्रम से 1 व खानपुर चौंक से 1 पॉजिटिव केस पाए गए।

645 लोगों के लिए सैंपल
जिस तरह से जिले में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं उसी तरह स्वास्थय विभाग भी कोरोना के चेन तोडऩे को पुरी तरह से कमर कसे हुए हैं। मंगलवार को यहां 359 सैंपलो की रिर्पोट विभाग ने जारी की वहीं जिले के अस्पताल सहित अलग-अलग कम्यूनिटी हैल्थ सैंटरों मे ंसे 645 लोगों के सैंपल जांच हेतु एकत्रित किए गए। जिसके चलते कुल मिलाकर 1168 सैंपलो की रिर्पोट आना बाकी है।

कोरोना के चलते वाटर सप्लाई एंड सैनिटेशन दफ्तर हुआ सील
रविवार को जिले में कोरोना के सबसे अधिक पॉजिटिव केस पाए गए जिसमें निकटवर्ती गांव मलिकपुर स्थित वाटर सप्लाई एंड सैनिटेशन दफ्तर में दर्जन के करीब कर्मी कोरोना के पॉजिटिव निकले जिसके चलते कोविड-19 को देखते हुए आगामी आदेशों तक दफ्तर को सील कर दिया गया है। लेकिन साथ ही लोगों की शिकायतों को सुनने के लिए ऑनलाईन शिकायत दर्ज की जाएगी।

103 लोगों को भेजा घर
जानकारी देते हुए एस.एम.ओ. डा.भुपिन्द्र सिंह ने बताया कि एक तरफ यहां कोरोना से पॉजिटिव केसों की संख्या में बढ़ोतरी लगातार जारी है वहीं जिले में राहत भरी खबर यह रही कि मंगलवार को 103 लोगों ने कोरोना के रिकवर कर लिया है जिसके चलते उन्हें डिस्चार्ज पॉलिसी के अधीन डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिसके चलते अब जिले में कोरोना से रिकवर करने वालों की संख्या 1215 हो गई है।

Mohit