लुधियाना में बेकाबू कोरोना, 8 मौतें, 246 नए मामलों की हुई पुष्टि

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2020 - 11:08 PM (IST)

लुधियाना (सहगल) : कोरोना वायरस के कारण 7 दिनों में 66 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1515 लोग हो वायरस से संक्रमित हुए है। आज 246 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 8 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है अब तक महानगर में 5032 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं और इनमें 168 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दूसरे शहरों से स्थानीय अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों में 587 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है वहीं 44 लोगों की मौत हो चुकी है वर्तमान में जिले में 1696 एक्टिव मरीज है।

1419 सैंपल की रिपोर्ट पैडिंग
सिविल सर्जन ने बताया कि वर्तमान में 1419 मरीजों की रिपोर्ट पैंडिंग है। आज 998 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं । उन्होंने बताया अब तक कुल 71998 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से 70579 सैंपल की रिपोर्ट उन्हें प्राप्त हुई है। जिसमें 64960 सैंपलो की रिपोर्ट नैगेटिव आई है

387 लोगों को होम आइसोलेशन में भेजा
स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने आज सर्वे और जांच के बाद 387 लोगों को होम आइसोलेशन में भेजा है । 25268 व्यक्तियों को उनके घरों में क्वावरंटाइन में रखा गया है जबकि वर्तमान में 4776 लोग होम आइसोलेशन में रह रहे हैं दूसरी ओर जिलाधीश वरिन्द्र कुमार शर्मा ने लोगों से अपील की है कि वह पंजाब सरकार के सभी निर्देशों का पालन करें और बिना वजह घरों से बाहर ना निकले।

मृतक मरीजों का ब्यौरा
*सरबजीत कौर (50) निवासी माडल ग्राम, फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थी
*कुलवंत सिंह( 64) निवासी सुभाष नगर, हीरो डी.एम.सी हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती था
*संदीप कौर (19) माछीवाड़ा की रहने वाली थी तथा दयानंद अस्पताल में भर्ती थी
*जगदीश राम( 56) जवद्दी खुर्द का रहने वाला था तथा दयानंद अस्पताल में भर्ती था
*रेनू बाला (50) संत स्ट्रीट सिविल लाइन की रहने वाली थी तथा दयानंद अस्पताल में भर्ती थी
*कमला (46) टिब्बा रोड की रहने वाली थी व राजेंद्रा अस्पताल पटियाला में भर्ती थी
*कश्मीर सिंह( 81) दुगरी क्षेत्र का रहने वाला था दीप अस्पताल में भर्ती था
*सरोज (68) मोहल्ला जगदीश नगर की रहने वाली थी तथा जी.एन.डी अस्पताल अमृतसर में भर्ती थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News