पठानकोट में 21 लोग कोरोना से हुए ठीक, 25 की रिपोर्ट पॉजिटिव

punjabkesari.in Friday, Nov 13, 2020 - 10:25 PM (IST)

पठानकोट (शारदा, आदित्य): जिले में शुक्रवार को 25 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सिविल सर्जन डा.जुगल किशोर के निर्देशों अनुसार स्वास्थय विभाग की ओर से एस.बी.आई. बैंक सरना व बैंक ऑफ इंडिया मलिकपुर में कोरोना सैंपल लेने के लिए कैंप लगाया गया जिसमें 102 लोगों के सैंपल लिए गए। 

इस अवसर पर संदीप कौर, कुलविन्द्र कौर, दीपाली, डा.तनवी शर्मा, डा.हिमानी, डा.साहिल, डा.संजय, रविन्द्र सिंह व गुरविन्द्र सिंह उपस्थित थे। सिविल सर्जन डा. जुगल किशोर ने बताया कि आज 21 लोगों ने कोरोना से रिकवर कर लिया जिसके चलते उन्हें डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया।

506 लोगों के लिए सैंपल
कोविड-19 की चेन तोड़ने के लिए सिविल अस्पताल पठानकोट तथा जिले के अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में कुल 506 लोगों के सैंपल एकत्रित किए गए हैं। इस समय जिले में कुल 1109 लोगों की रिपोर्ट पैंडिंग है।

कुल केस: 4685
रिकवर केस: 4383
एक्टिव केस: 180
मौतें: 122

Mohit