पठानकोट में छोटे बच्चों सहित 25 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि

punjabkesari.in Friday, Jul 31, 2020 - 06:27 PM (IST)

पठानकोट (आदित्य): पठानकोट शहर में लगातार दूसरे दिन कोरोना विस्फोट हुआ। कल बृहस्पतिवार देर शाम को मिली रिपोर्ट के अनुसार कुल 24 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं आज शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पठानकोट शहर में 25 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जानकारी देते हुए सिविल सर्जन पठानकोट डॉक्टर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इनमें से एक ही परिवार के 11 सदस्य शामिल हैं। जिनमें चार छोटे-छोटे बच्चे भी पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि आज पंजाब सरकार की कोरोना से रिकवरी होने वाले मरीजों की डिस्चार्ज नीति के तहत कुल 10 मरीजों को कोरोना मुक्त होने पर घर भेज दिया गया है। जिनमें से एक ट्रस्ट कॉलोनी पठानकोट तथा नौ सुंदर नगर पठानकोट से संबंधित मरीज हैं। 

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही आज तक पठानकोट में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 405 हो गई है। जिनमें से 103 लोगों का आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है तथा 290 लोगों को कोरोना मुक्त होने के चलते उनके घरों को भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पठानकोट जिला में कोरोनावायरस से आज तक 12 लोग मृत्यु को प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने पठानकोट की जनता से अपील की है कि कृप्या करके भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें तथा 10 साल से कम उम्र के बच्चों तथा 65 साल से ऊपर उम्र के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। बाहर निकलने के दौरान अपने मुंह को मास्क द्वारा ढक कर रखें तथा अपने हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से स्वच्छ रखें। प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करके आप स्वयं तथा समाज को कोरोना मुक्त बना सकते हैं।

Mohit