रूपनगर में 25 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, 2 जगहों पर बनाए माइक्रो कंटेनमैंट जोन

punjabkesari.in Monday, Oct 05, 2020 - 09:25 PM (IST)

रूपनगर (विजय): जिले में सोमवार को 25 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिससे जिले में एक्टिव केसों का आंकड़ा 409 हो गया है।

डी.सी. सोनाली गिरि से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले में 50,337 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 47,942 की रिपोर्ट नैगेटिव तथा 695 की रिपोर्ट पैंडिंग है। वहीं जिले में 2,192 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,699 रिक्वर हुए हैं। आज भी कोरोना से रिक्वर होने वाले 38 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। इसके अलावा आज स्वास्थ विभाग द्वारा 725 लोगों के सैंपल भी लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कोरोना संक्रमित 84 लोगों की मौत हो चुकी है।

सोमवार को रूपनगर से 7, आनंदपुर साहिब से 5, भरतगढ़ से 4, चमकौर साहिब से 4, मोरिंडा से 3, नूरपुरबेदी व नंगल से 1-1 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा जिले में आनंदपुर साहिब का फतेहगढ़ मोहल्ला तथा नंगल से राम नगर को माइक्रो कंटेनमैंट जोन घोषित किया गया है।

Mohit