कपूरथला में कोरोना से 2 लोगों की मौत, 29 नए पॉजिटिव मामले

punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2020 - 09:52 PM (IST)

कपूरथला/फगवाड़ा (महाजन/जलोटा): कोरोना महामारी के चलते मरीजों की बढ़ रही संख्या में इजाफा होने के साथ 2 मौतें होने से जिला निवासियों में कोरोना ने अपना खौफ बढ़ा दिया। बुधवार को जिला कपूरथला में 29 नए पॉजिटिव केस आए जबकि 2 कोरोना पीड़ितों की मौत हो गई। जिससे कोरोना से मरने वालों की संख्या 150 हो गई है।

बुधवार को कोरोना पीड़ित 65 वर्षीय पुरुष निवासी गांव नसीराबाद की उपचार दौरान पी.जी.आई. चंडीगढ़ एवं 70 वर्षीय महिला गांव नंगल लुबाणा की पटियाला अस्पताल में मौत हो गई। वहीं 29 पॉजिटिव केस प्रकाश एवेन्यू कपूरथला, पी.टी.यू. कपूरथला, सुभानपुर, ढिलवां, बेगोवाल, भुलत्थ व फगवाड़ा से संबंधित हैं।

सिविल सर्जन कपूरथला डा. सुरिन्द्र कुमार एवं डा. राजीव भगत ने बताया कि जिले में बुधवार को सेहत विभाग की टीमों ने कुल 1842 लोगों की सैंपलिंग की। जिसमें कपूरथला से 197, फगवाड़ा से 337, भुलत्थ से 103, सुल्तानपुर लोधी से 146, बेगोवाल से 138, ढिलवां से 155, काला संघियां से 199, फत्तूढींगा से 128, पांछटा से 254 व टिब्बा से 185 लोगों की सैंपलिंग की गई।

फगवाड़ा में संक्रमित पाए गए लोग
सिविल अस्पताल फगवाड़ा के एस.एम.ओ. डा. कमल किशोर ने बताया कि आज दाना मंडी इलाके में एक के बाद एक 7 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है जबकि 4 अन्य जगहों से पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें दाना मंडी से 7 पुरूष, गुरू अर्जुनपुरा से 1 महिला, खलवाड़ा रोड से 1 पुरूष, न्यू मॉडल टाऊन से 1 महिला, ओंकार नगर से 1 पुरूष शामिल है। इनके संपंर्क में आए लोगों की कांटैक्ट ट्रेसिंग का दौर स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा जारी है। इन सभी 11 पीड़ितों को आइसोलेट किया जा रहा है।

Mohit