लुधियाना में कोरोना से 3 लोगों की मौत, जिले में मृतकों की संख्या हुई 17

punjabkesari.in Monday, Jun 22, 2020 - 09:27 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): कोरोना वायरस का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। आज 3 मरीजों की मौत हो गई। इनमें 70 वर्षीय बुजुर्ग एस.पी.एस अस्पताल में भर्ती था तथा शिवपुरी का रहने वाला था दूसरा 63 वर्षीय मरीज राजेंद्रा अस्पताल में अस्पताल में भर्ती था। इसे सांस लेने की दिक्कत थी तीसरा मरीज 42 वर्षीय महिला राजेंद्रा अस्पताल पटियाला में भर्ती थी। इसे 8 जून को लुधियाना से रैफर करके पटियाला भेजा गया था। आज सुबह 9.00 बजे के करीब मौत हो गई। इस महिला की ना तो कोई ट्रैवल हिस्ट्री है ना ही किसी पॉजीटिव मरीज पर के संपर्क में आने का पता चला है। 

सिविल सर्जन ने तीनों मौतों की पुष्टि करते हुए बताया कि जिले में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 17 हो गई है। उन्होंने बताया कि आज 30 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें 16 प्रेम नगर, दो राहो रोड, 2 नंदपुर बस्ती जोधेवाल तथा एक-एक मरीज जमालपुर, भांबिया रोड, 33 फुट रोड, शिमलापुरी ,मेहरबान तथा शेरपुर मार्किट के सामने आया है। सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने बताया के अब तक 25891 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें 24815 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। निर्मित 24070 लोगों के टैस्ट नेगैटिव आए हैं जबकि 589 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। उन्होंने बताया कि अब तक 156 पॉजीटिव मरीज दूसरे शहरों अथवा राज्य के रहने वाले हैं इनमें से 13 की मौत हो चुकी है।

17 मरीजों का कोरोना से पीछा छूटा, हुए डिस्चार्ज
डॉ राजेश बग्गा ने बताया कि आज 17 मरीजों को ठीक होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इनमें से 6 मरीज मैरीटोरियस आइसोलेशन सैंटर ,5 मरीज एम.सी.एच वर्धमान अस्पताल, 2 मरीज सिविल अस्पताल ,तीन सी.एम.सी ,एक फोटिस में दाखिल था इसके अलावा दिल्ली के 2 मरीज एस.पी.एस अस्पताल में भर्ती थे। तथा फिरोजपुर का एक मरीज सिविल अस्पताल में भर्ती था इन्हें ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

प्रेम नगर में सामने आए 16 मरीज
प्रेम नगर से पिछले 2 दिन की तरह मरीजों का बहु संख्या में सामने आना जारी है । आज भी क्षेत्र से 16 मरीज सामने आए हैं। प्रेम नगर को पहले ही कंटेनमैंट जोन घोषित किया जा चुका है। 3 दिनों में यहां 42 मरीज सामने आ चुके हैं। इन मरीजों में 11 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं । पुरुषों में 12 और 7 वर्षीय लडक़ों के अलावा 19, 88, 24, 42, 55, 54, 24, 42 तथा 65 वर्षीय मरीज शामिल है जबकि महिलाओं में 39 वर्ष की दो महिलाओं के अलावा 36 ,61 तथा 20 वर्षीय युवती शामिल है।

अन्य मरीजों का ब्यौरा
इन मरीजों में दो पुलिस कर्मी शामिल हैं । जिनमें एक 54 वर्षीय ए.एस.आई सावन विहार कॉलोनी का रहने वाला है जबकि दूसरा 53 वर्षीय ट्रैफिक पुलिस कर्मी शिमलापुरी का रहने वाला इनके अलावा 24 वर्षीय मरीज कृष्णा नगर, 61 वर्षीय शिमलापुरी, 40 वर्ष मरीज गुरु नानक पुरा, 8 वर्षीय मरीज बैंक कॉलोनी जमालपुर अवाना ,46 वर्षीय मरीज गुरु हरकृष्ण नगर, 42 वर्षीय मरीज शेरपुर मार्किट, 24 वर्षीय मरीज जमालपुर इनकी पत्नी पहले पॉजीटिव आ चुकी है के इलावा बस्ती जोधेवाल के दो मरीज जिनमें 11 वर्षीय लडक़ा तथा 37 वर्षीय मरीज राहों रोड से मरीज के संपर्क में आने से बलदेव नगर निवासी 60 वर्षीय पुरुष तथा 39 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित हो गई है।

Mohit