पठानकोट में 30 लोग आए कोरोना पॉजिटिव, 1 बुजुर्ग की हुई मौत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 25, 2020 - 06:07 PM (IST)

पठानकोट (आदित्य): स्वास्थ्य विभाग पठानकोट द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार मंगलवार पठानकोट में कुल 30 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जानकारी देते हुए सिविल सर्जन पठानकोट डा. जुगल किशोर ने बताया कि मंगलवार को अमृतसर से 380 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें से 14 लोग कोरोना पॉजिटिव तथा 366 लोग करोना नेगेटिव पाए गए हैं। 

उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल में ट्रूनेट मशीन पर 11 लोगों के टेस्ट किए गए जिनमें से छह लोग पॉजिटिव तथा पांच नेगेटिव पाए गए हैं। इसी तरह रैपिड टेस्ट एंटीजन मशीन पर 92 लोगों के टेस्ट किए गए जिनमें से 11 पॉजिटिव तथा 81 नेगेटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पठानकोट से संबंधित एक व्यक्ति की दूसरे जिले से रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। इस तरह पठानकोट में आज 32 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जिनमें से दो व्यक्ति दूसरे जिलों से संबंधित हैं, इस तरह पठानकोट से संबंधित 30 लोग आज पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना मुक्त होने के चलते आज 13 लोगों को उनके घरों को भेज दिया गया है। इस तरह अभी पठानकोट में आइसोलेशन केंद्र में इलाज करवा रहे लोगों की संख्या 253 है। 

उन्होंने बताया कि पटेल चौक निवासी 63 वर्षीय व्यक्ति की अमृतसर में 24 अगस्त की रात 11 बजे मृत्यु हो जाने के चलते पठानकोट में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 19 हो गई है। उन्होंने बताया कि आज जो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें से नरोट मेहरा 1, अबरोल नगर 4, मिशन रोड 1, विष्णु नगर 2, इंदिरा कॉलोनी 2, ढाकी रोड 1, रामनगर 1, आधुनिक विहार मामून 1, सैली रोड 1, रामपुरा मोहल्ला 1, बधानी 2,सरना स्टेशन 1, सुजानपुर 2, मिलिट्री अस्पताल पठानकोट 4, गांव मनवाल 1, न्यू शास्त्री नगर 1 से संबंधित लोग हैं।

Mohit