कपूरथला में 32 लोग कोरोना पॉजिटिव, 54 ठीक होकर लौटे घर

punjabkesari.in Sunday, Sep 06, 2020 - 09:01 AM (IST)

कपूरथला/फगवाड़ा (महाजन/जलोटा): कोरोना वायरस जहां आए दिन लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है, वहीं डॉक्टरी टीम की कड़ी मेहनत व जिला प्रशासन की निगरानी में कोविड से जंग लड़ रहे मरीज इस पर विजय पाने में सक्षम हो रहे है। उपचाराधीन चल रहे मरीजों में से शनिवार को 54 मरीजों ने इस बीमारी को मात दी। पूरी तरह स्वस्थ हो जाने पर डाॅक्टरों ने उन्हें अपने-अपने घरों में रैफर कर दिया। इसके अलावा शनिवार को जिले में 32 नए कोरोना मामलों की पुष्टि की गई, जिनमें 25 कपूरथला व आसपास के गांवों के और 11 मरीज फगवाड़ा के साथ संबंधित है। गौर हो कि शनिवार का दिन जिलावासियों के लिए राहत भरा रहा। क्योंकि जहां एक ओर 50 से अधिक मरीज ठीक होकर घर लौट गए। वहीं किसी भी मरीज की कोरोना के कारण मौत नहीं हुई।

कपूरथला में पाॅजिटिव पाए गए मरीजों में से 50 वर्षीय पुरुष रायका मोहल्ला, 71 वर्षीय पुरुष सुभाष चौंक, 51 वर्षीय पुरुष एस.बी.आई. बैंक कर्मी कपूरथला, 27 वर्षीय पुरुष शहीद दीप सिंह नगर कपूरथला, 50 वर्षीय पुरुष एस.एस.पी. आॅफिस कपूरथला, 12 वर्षीय युवती बग्गी खाना, 18 वर्षीय युवक हकीम जाफर अली मोहल्ला, 15 वर्षीय युवक हकीम जाफर अली मोहल्ला, 62 वर्षीय पुरुष मोहल्ला हकीम जाफर अली, 32 वर्षीय पुरुष ढिलवां, 20 वर्षीय पुरुष फत्तूढींगा, 28 वर्षीय पुरुष आर.सी.एफ., 32 वर्षीय महिला कपूरथला, 26 वर्षीय महिला आर.सी.एफ. कपूरथला, 33 वर्षीय पुरुष माॅडल टाऊन कपूरथला, 9 वर्षीय बच्ची गांव सोफी (सुल्तानपुर लोधी), 5 वर्षीय बच्चा माॅडल टाऊन (सुल्तानपुर लोधी), 37 वर्षीय पुरुष सी.एच.सी. बेगोवाल, 24 वर्षीय महिला माल रोड कपूरथला, 23 वर्षीय महिला दादा बाजार कपूरथला, 65 वर्षीय महिला मोहल्ला जटपुरा, 36 वर्षीय पुरुष मोहल्ला शेरावाला, 62 वर्षीय पुरुष मोहल्ला मेहताबगढ़, 60 वर्षीय महिला अमृत बाजार, 33 वर्षीय पुरुष कपूरथला व 62 वर्षीय काला संघिया कपूरथला पाॅजिटिव पाए गए है।

सिविल सर्जन डा. जसमीत कौर बावा व डा. राजीव भगत ने बताया कि शनिवार को जिले के साथ संबंधित 553 लोगों की सैंपलिंग की गई, जिसमें से कपूरथला से 137, सुल्तानपुर लोधी से 4, टिब्बा से 31, फत्तूढींगा से 28, काला संघिया से 65, ढिलवां से 49, माॅर्डन जेल कपूरथला से 60, फगवाड़ा से 36 व पांछटा से 143 लोगों की सैंपलिंग ली गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण अब तक जिले में 1599 लोग संक्रमित हो चुके है, जिनमें से 1009 मरीज ठीक हो चुके है और 417 मरीज एक्टिव चल रहे है। इसके अलावा जिले में अब तक 67 लोग कोरोना के कारण मर चुके है।

फगवाड़ा में संक्रमित पाए गए लोग
मिली जानकारी अनुसार कोरोना की चपेट में अब फगवाड़ा के एक प्रसिद्ध डाॅक्टर व उनका परिवार सहित 11 लोग आए है। सिविल अस्पताल के एस.एम.ओ. डा. कमल किशोर ने बताया कि आज जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है उनमें फगवाड़ा के जाने माने हद्य रोग विशेषज्ञ व अग्रवाल अस्पताल के मालिक डा. राजीव अग्रवाल, डा. रजत अग्रवाल, डा. शीनम अग्रवाल सभी वासी शहीद भगत सिंह नगर स्कीम नं. 3 फगवाड़ा, मुनीष चड्ढा वासी हदियाबाद, पूनम भंडारी, संजीव भंडारी, संजीव कुमार वासी मनसा देवी नगर फगवाड़ा, देव चंद वासी थापर कॉलोनी फगवाड़ा, हरीष वासी सुभाष नगर फगवाड़ा, रमेश कुमार वासी संतोखपुरा गली नं. 11 फगवाड़ा, मुन्ना कुमार वासी गोबिन्दपुरा फगवाड़ा है को स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा आईसोलेट किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News