गुरदासपुर मे कोरोना से 1 व्यक्ति की मौत, 34 नए पॉजिटिव केस पाए गए

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2020 - 05:50 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): जिला गुरदासपुर के आज भी कोरोना का कहर जारी रहा। आज एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत होने से जिले मे कोरोना से मरने वालों की संख्या 25 हो गई है। जबकि आज 34 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिला गुरदासपुर के कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 962 हो गई।

सिविल सर्जन डा.किश्न चंद ने बताया कि बीते कुछ दिनों से जिला गुरदासपुर मे प्रतिदिन कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। लोगों को अब अधिक सर्तक रहने तथा सेहत विभाग द्वारा इस संंबंधी जारी दिशा निर्देशों की पालना जरूर करनी चाहिए। घर से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क बांधने के साथ साथ सोशल डिस्टैंसिग की पालना करनी होगी।

उन्होने बताया कि जिला गुरदासपुर मे अब तक कुल 42792 लोगों के कोरोना संबंधी सैंपल लिए गए है जिनमे से 12 सैंपल रिजैक्ट हुए है तथा 41104 की रिपोर्ट नैगटिव आई है। जबकि 373 लोग इस महामारी से युद्व जीतने मे सफल हुए हैं। आज जो लोग पॉजिटिव पाए गए है उनमे गुरदासपुर शहर के-4,मगराला गांव के-7,धारीवाल के-2,कादियां के - तथा चावा गांव के 3 लोगों सहित कुछ गांवों के लोग शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News