नवांशहर में कोरोना के 34 नए मामले, 1 की मौत

punjabkesari.in Sunday, Sep 13, 2020 - 07:05 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): नवांशहर में कोरोना महामारी का विस्फोट आज भी जारी रहा, 34 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आने से नवांशहर में कोरोना मरीजों की आंकडा बढ़ कर 989 हो गया। जबकि 1 व्यक्ति की कोरोना से मौत होने से मृतकों का आंकडा 30 हो गया है। सिविल सर्जन डा.राजिन्दर प्रसाद भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नवांशहर के गांव शेखामजारा 8, बलाचौर में 7, बंगा, नवांशहर, मुजफरपुर, बीसला, मुकंदपुर, उस्मानपुर, सनावा, काहमा, मल्ला सोढिया, टौंसा, रैलमाजरा, नूरपुर, मजारा नौ आबाद तथा जाडला में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज डिटैक्ट हुआ है। 

यहां वर्णनीय कि गांव शेखामजारा में पिछले 5 दिनों में कुल 29 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए है। यहां यही भी वर्णनीय है कि जिले में 19 अप्रैल से शुरु हुए कोविड-19 के कहर में पहले करीब 100 दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की गिनती 304 तथा मृतकों का आंकडा 3 था तो वही महीना अगस्त से लेकर 13 सितम्बर तक के करीब 44 दिनों में ही कोरोना पीड़ितों के आंकडों में तिगने से भी अधिक बढ़ोतरी होकर 685 तथा मृतकों के आंकडे में बेतहाशा दर्ज हुई बढोतरी के बाद 27 लोग मृत्यु के आगोश में गए है। 

डा.भाटिया ने बताया कि जिले अब तक 28,107 लोगों की सैपलिंग की गई है। जिसमें से 989 व्यक्ति संक्रिमत पाए गए है, 759 स्वस्थ हो चुके है, 30 की मौत हुई है, 355 के रिजल्ट एवेटिड है जबकि 210 एक्टिव मामले है। डा.भाटिया ने बताया कि जिले में 141 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन तथा 184 को होम आईसोलेट किया गया है। डा. भाटिया ने बताया कि आज जिले में 344 व्यक्तियों की सैपलिंग की गई है।

Mohit