संगरूर में कोरोना का ब्लास्ट, 35 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजीटिव

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2020 - 06:18 PM (IST)

संगरूर (विजय कुमार सिंगला): जहां पंजाब में कोरोना पॉजीटिव केसों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, वहीं जिला संगरूर में भी कोरोना का आज बड़ा ब्लास्ट देखने को मिला। जानकारी अनुसार संगरूर में अलग-अलग जगहों से 35 केस कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। जिनमें से मलेरकोटला 7, संगरूर 12, मूनक 11, फतेहगढ़ पंजगराइयां 1, शेरपुर 2, लौंगोवाल 1 और अमरगढ़ में 1 केस पॉजीटिव पाया गया है। बता दें कि इससे पहले की रिपोर्ट्स में संगरूर में 206 केस कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे और आज इनकी संख्या बढ़कर 241 हो गई है। 

लगातार संगरूर में कोरोना पॉजीटिव केसों के बढ़ने से लोगों में डर का माहौल देखने को मिल रहा है। जिला प्रशासन द्वारा मलेरकोटला शहर को दो दिन के लिए बंद करने के आदेश भी जारी किए गए हैं लेकिन मैडीकल स्टोर और कुछ अन्य वस्तुओं की सप्लाई के लिए कुछ समय के लिए छूट दी गई है। कोरोना पीड़ित से अब तक संगरूर में 13 लोगों की मौत हो चुकी है। 


 

Mohit