पठानकोट में 35 लोग आए कोरोना पॉजिटिव, 32 की हुई घर वापसी

punjabkesari.in Monday, Aug 31, 2020 - 06:23 PM (IST)

पठानकोट (आदित्य): स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदत जानकारी के अनुसार आज सोमवार को पठानकोट में कुल 35 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ जुगल किशोर ने बताया कि आज अमृतसर से 368 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिनमें से 27 लोग पॉजिटिव तथा 341 नेगेटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल पठानकोट में ट्रूनेट मशीन द्वारा दो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि रैपिड टेस्ट एंटीजन मशीन द्वारा 107 लोगों के टेस्ट किए गए। जिनमें से 14 लोग पॉजिटिव तथा 93 लोग नेगेटिव पाए गए। 

उन्होंने बताया कि इस तरह कुल 43 लोग पॉजिटिव पाए गए। जिनमें से 5 लोग दूसरे राज्यों/जिलों से संबंधित थे तथा 3 लोगों के सैंपल रिपीट किए गए हैं। इस तरह पठानकोट जिला से संबंधित आज सोमवार 35 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि रैपिड एंटीजन में पॉजिटिव पाए गए लोगों में केयर ऑफ सिविल अस्पताल एक, सुजानपुर एक, मॉडल टाउन एक, ढाकी रोड एक, इंदिरा कॉलोनी एक, शाहपुर चौक एक, राम शरणम् कॉलोनी एक, काजीपुर मोहल्ला तीन, सैली कुलिया एक, वडेहरा मोहल्ला एक, आधुनिक विहार मामून दो। ट्रूनेट मशीन पर डलहौजी रोड एक, एमा गांव एक।

अमृतसर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार नरोट जयमल सिंह एक, फूलपुर एक, पूडा कॉलोनी मलिकपुर एक, आरएसडी कॉलोनी एक, बीएलओ पठानकोट दो, गंदला लाहडी पठानकोट दो, बसंत कॉलोनी एक, ममून कैंट पांच, सारटी एक, मिशन रोड एक, मॉडल टाउन एक, भरौली खुर्द एक, पटेल चौक एक, बूंगल एक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आज कोरोनावायरस से मुक्त होने के पश्चात कोई भी लक्षण ना पाए जाने के कारण पंजाब सरकार की डिस्चार्ज पॉलिसी के तहत 32 लोगों को उनके घरों में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि आज शाम तक पठानकोट में कुल 1278 कोरोना संक्रमित लोग पाए गए हैं। जिनमें से 852 लोग करोना रिकवर होकर अपने घरों को जा चुके हैं। इस तरह आज तक आइसोलेशन केंद्र में इलाज करवा रहे लोगों की संख्या 403 है। 

उन्होंने बताया कि पठानकोट जिला में आज तक कोरोनावायरस से 23 लोग मृत्यु को प्राप्त हुए हैं। उन्होंने पठानकोट की जनता से अपील की है कि पंजाब सरकार के मिशन फतेह को कामयाब बनाने हेतु जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें। बाहर निकलने से पहले मुंह और नाक को अच्छी तरह से ढक लें। अपने हाथों को साबुन पानी तथा सैनिटाइजर से स्वच्छ रखें।

Mohit