कोरोना के बढ़े केस लेकिन मिली ये राहत

punjabkesari.in Friday, Jan 08, 2021 - 03:48 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): चाहे कोरोना के मामले कम हो चुके हैं लेकिन अभी भी यह महामारी खत्म होने का नाम नहीं ले रही। पंजाब में कोरोना महामारी अभी भी लोगों को अपनी लपेट में ले रही है। जालंधर की बात करें तो जिले से आज एक राहत भरी खबर सामने आई है। खबर ये है कि आज यानि शुक्रवार को जिले में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई, लेकिन 39 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की गई है।

होम आइसोलेट कोरोना पॉजिटिव रोगियों को ज्यादा रखना चाहिए स्वास्थ्य का ध्यान
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, वह सबसे पहले इस बात का प्रयास करते है कि किसी तरीके से जुगाड़ लगाकर वह होम आइसोलेट हो जाएं और अधिकांश रोगी इस बात में सफल भी हो जाते है, जबकि विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना पॉजिटिव आने वाले रोगियों को डॉक्टरों से लगातार परामर्श करना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि अब कोरोना के कई ऐसे पॉजिटिव केस आ रहे है जिनमें लक्षण न होने के बावजूद कोरोना उनके लिए खतरनाक साबित हो रहा है। 

Mohit