जालंधर में कोरोना से 36 वर्षीय महिला सहित 3 की मौत, 39 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

punjabkesari.in Friday, Oct 16, 2020 - 08:56 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): अब तक कई लोगों को अपनी लपेट में ले चुके कोरोना वायरस के कारण शुक्रवार को जिले में 36 वर्षीय महिला सहित 3 और रोगियों की मौत हो गई जबकि 39 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार विभाग को शुक्रवार कुल 60 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई जिनमें से 39 लोग जिले से संबंधित पाएंगे तथा बाकी अन्य जिलों के थे। जिले के पॉजिटिव पाए जाने वाले रोगियों में अर्बन एस्टेट के एक परिवार के 3 सदस्य तथा पठानकोट रोड पर स्थित एक बड़े मॉल की कर्मचारी शामिल है।

इन्होंने तोड़ा दम
1-बख्शो (36) परस राम पुर रामा मंडी
2-संतोष बाला (65) बस्ती गुजां
3-रतन सिंह (88) दिलबाग नगर

3641 की रिपोर्ट आई नैगेटिव व 88 और को मिली छुट्टी
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को 3641 लोगों की रिपोर्ट नैगेटिव प्राप्त हुई तथा उपचाराधीन पॉजिटिव रोगियों में से 88 और को छुट्टी दे दी गई। उधर विभाग ने 3868 लोगों के सैंपल कोरोना वायरस की पुष्टि हेतु लिए हैं।

Mohit