बरनाला में फिर हुआ कोरोना ब्लास्ट, एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों सहित कुल 4 केस आए सामने

punjabkesari.in Saturday, Jun 27, 2020 - 04:27 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी,गोयल): शहर बरनाला में पिछले एक सप्ताह से कोरोना महामारी के मामले बढ़ते ही जा रहे है। जिससे शहर वासियों में इस बीमारी को लेकर खौफ पैदा हो गया है। पिछले एक सप्ताह दौरान ही शहर में से कोरोना वायरस के 6 मामले सामने आ चुके है। जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। गत रात जिला बरनाला में कुल 4 मामले सामने आए। जिनमें से 3 बरनाला शहर के थे व एक ही परिवार से सबंधित थे। 

स्थानीय कच्चा कालेज रोड गली नंबर 1 में रहने वाले नसीब चंद, जोकि भाजपा के सीनीयर नेता शिव चंद सिंगला के सगे भाई है, वह कोरोना पॉजीटिव पाए गए। उनके दो भतीजे भी कोरोना वायरस के पॉजीटिव पाए गए। यह धूरी से एक कोरोना वायरस पॉजीटिव मरीज के संपर्क में आए थे। उनके संपर्क में आने से उक्त तीनों व्यक्तियों को कोरोना हो गया। एक केस गांव सहजड़ा से आया है। 45 वर्षीरू यह व्यक्ति अलजीरीया से वापिस आया था। वह भी कोरोना पॉजीटिव पाया गया। इन चारों मरीजों की पुष्टि सिविल अस्पताल के एस एम ओ डा.जोती कौशल ने की। अब तक जिला बरनाला में कुल 50 केस कोरोना पॉजीटिव पाए गए है। जिनमें से 2 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Mohit