कपूरथलाः BDPO ऑफिस कोरोना की लपेट में, आज 41 नए मामलों की हुई पुष्टि

punjabkesari.in Friday, Oct 09, 2020 - 07:49 PM (IST)

कपूरथला (महाजन): शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट ने जिलावासियों में कोरोना के खौफ को बरकरार रखा। शुक्रवार को पॉजिटिव पाए गए 41 मरीजों कोविड पॉजिटिव पाए गए है। लोगों के लिए मुश्किल तब बढ़ गई गई, जब सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र के बी.डी.पी.ओ. आफिस में कार्यरत 2 स्टाफ सदस्य कोविड की चपेट में आए गए। जिसके कारण क्षेत्र के लोगों में डर फैल गया। हालाकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बी.डी.पी.ओ. ऑफिस के अन्य स्टाफ की स्क्रीनिंग करने के साथ साथ उक्त आफिस को सैनेटाइज करने की कवायत शुरु कर दी है। उधर, कोरोना के कारण 2 मरीजों की मौत हो गई। 73 वर्षीय पुरुष निवासी मोहल्ला मोहब्बत नगर व 66 वर्षीय पुरुष निवासी मोहल्ला संतपुरा, जो कि गत दिनों पॉजिटिव पाए जाने के बाद अमृतसर के निजी अस्पतालों से अपना इलाज करवा रहे थे, लेकिन हालत बिगड़ने के कारण उनकी मौत हो गई।

पॉजिटिव पाए गए 41 मरीजों में से कपूरथला सब डिवीजन से 9, फगवाड़ा सब डिवीजन से 2, भुलत्थ सब डिवीजन से 8 व सुल्तानपुर लोधी सब डिवीजन से 10 मरीज संबंधित है। इसके अलावा 3 मरीज करतारपुर से संबंधित है। सिविल सर्जन डा. सुरिन्दर कुमार व जिला ऐपीडीमोलोजिस्ट डा. राजीव भगत ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 1633 लोगों की सैंपलिंग की गई। उन्होंने कहा कि पहले से उपचाराधीन चल रहे मरीजों में से 39 मरीजों के ठीक होने के कारण स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने उन्हें घर भेज दिया।

Mohit