रूपनगर में कोरोना संक्रमित 2 बुजुर्गों की हुई मौत, 41 नए मरीज आए सामने

punjabkesari.in Monday, Sep 28, 2020 - 09:11 PM (IST)

रूपनगर (विजय): जिला रूपनगर में सोमवार को कोरोना संक्रमित 2 बुजुर्गों की मौत हो गई जबकि 41 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन मरीजों के आने से जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 509 हो गई है।

डी.सी. रूपनगर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन 2 लोगों की मौत हुई है, में से एक 85 वर्षीय महिला बुजुर्ग आनंदपुर साहिब के गांव की निवासी जोकि आनंदपुर साहिब के एक अस्पताल में उपचाराधीन थी। दूसरा 80 वर्षीय बुजुर्ग जोकि चमकौर साहिब के गांव कतलौर का निवासी था, ज्ञान सागर मैडीकल कॉलेज बनूड़ में उपचाराधीन था। इन 2 लोगों की मौत से जिले रूपनगर में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 75 हो गया है।

डी.सी. सोनाली गिरि के अनुसार अब तक जिले में 47,355 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 45,065 की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। इसके अलावा 707 लोगों की रिपोर्ट अभी पैंडिंग है जबकि आज भी 950 लोगों के सैंपल कोरोना टैस्टिंग के संबंध में लिए गए हैं। अब तक जिले में 2,034 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 1,450 स्वस्थ भी हो चुके हैं।

जिले में आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए 40 लोगों में से सर्वाधिक आनंदपुर साहिब से 13 मरीज सामने आए हैं जबकि नंगल से 9 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा रूपनगर से 7, भरतगढ़ से 6, नूरपुरबेदी से 3, मोरिंडा से 2, चमकौर साहिब से एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बीच राहत की खबर है कि आज कोरोना से रिकवर होने के पश्चात 40 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News