होशियारपुर में बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या, 42 नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Sunday, Jul 26, 2020 - 10:05 PM (IST)

होशियारपुर (अमरीक): पंजाब में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। होशियारपुर में आज कोरोना संक्रमितों की संख्या में उस वक्त और वृद्धि हुई जब 42 कोरोना के नए मामले सामने आए। इसके साथ ही होशियारपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 502 तक पहुंच गई है, जिनमें से 13 की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार आज पाए गए 42 पॉजिटिव केसों में से 19 बी.एस.एफ. के जवान, 6 एस.बी.आई. के बैंक मुलाजिम और 9 गढ़शंकर ब्लाक और बाकी होशियारपुर जिले से संबंधित बताए जा रहे हैं। 

जिले में अब तक लिए गए 25,898 नमूनों में से 23,938 की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। अभी 1486 नमूनों की रिपोर्ट का इंतजार है। जिले में एक्टिव केसों की संख्या 189 है और 258 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

सिविल सर्जन ने जिला वासियों को अपील की कि 10 साल तक की उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाएं और बुजुर्गों को घरों के बाहर ना जाने दिया जाए। घर से निकलते वक्त मास्क का इस्तेमाल करें और अपने हाथों की साबुन से बार-बार साफ करें। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष तौर पर ध्यान रखें तांकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके। 


 

Mohit