कपूरथला में कोरोना से 3 की मौत, 48 नए कोरोना संक्रमित

punjabkesari.in Monday, Sep 07, 2020 - 10:45 PM (IST)

कपूरथला/फगवाड़ा (महाजन/जलोटा): कोरोना संक्रमण से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में इलाज करवा रहे मरीजों ने कोरोना वायरस को हरा दिया। सोमवार को 42 मरीजों ने कोरोना को मात दी, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने अपने-अपने घरों में भेज दिया। प्रशासन की कड़ी मेहनत व स्वास्थ्य विभाग की निगरानी और मरीजों द्वारा सावधानी का इस्तेमाल किए जाने के कारण अब तक 1,108 मरीज ठीक होकर घरों में चले गए है। इसके अलावा सोमवार को कसाबा बाजार के पास रहने वाले 62 वर्षीय व्यक्ति, जोकि गत दिनों कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था और जालंधर के निजी अस्पताल में उपचाराधीन था, की मौत हो गई। इसके अलावा 2 अन्य मरीज फगवाड़ा से संबंधित है, जिनमें शहीद भगत सिंह नगर खोथड़ा रोड फगवाड़ा से एक बुर्जुग व एक अन्य प्रमुख इलाके से एक व्यक्ति की मौत हुई है। जिसके बाद मौतों का आंकड़ा जिले में 76 तक पहुंच गया है।

सोमवार को जिले से संबंधित 48 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। जिनमें 6 मरीज शहर के भीड़भाड़ व व्यस्त बाजार अमृत बाजार के साथ संबंधित है और एक मरीज ग्रामीण बैंक कपूरथला के साथ संबंधित है। पाॅजिटिव पाए गए मरीजों 67 वर्षीय पुरुष, 35 वर्षीय पुरुष, 35 वर्षीय पुरुष, 59 वर्षीय महिला, 54 वर्षीय महिला व 60 वर्षीय महिला(सभी निवासी अमृत बाजार कपूरथला), 32 वर्षीय महिला काला संघिया, 62 वर्षीय पुरुष काला संघिया, 29 वर्षीय पुरुष चाकोकी (कपूरथला), 29 वर्षीय पुरुष आई.टी.सी. आॅफिस कपूरथला, 27 वर्षीय पुरुष मंसूरवाल दोनां (कपूरथला), 19 वर्षीय महिला शेखूपुर, 28 वर्षीय पुरुष ग्रामीण बैंक कपूरथला, 28 वर्षीय महिला कपूरथला, 62 वर्षीय पुरुष धालीवाल बेट, 58 वर्षीय पुरुष रायपुर बीर बख्शवाला (ढिलवां), 43 वर्षीय पुरुष सैंट्रल जेल कपूरथला, 52 वर्षीय पुरुष सैंट्रल जेल कपूरथला, 45 वर्षीय पुरुष मोहल्ला लाहौरी गेट, 44 वर्षीय पुरुष मोहल्ला उच्चा धोड़ा, 25 वर्षीय महिला लखनपुर, 28 वर्षीय पुरुष आर.सी.एफ., 29 वर्षीय पुरुष औजला फाटक, 28 वर्षीय पुरुष प्रीत नगर, 26 वर्षीय पुरुष जलाल भुलाणा (कपूरथला), 65 वर्षीय पुरुष सुल्तानपुर लोधी, 50 वर्षीय पुरुष टी.बी. क्लीनिक (कपूरथला), 58 वर्षीय महिला मोहल्ला मलकाना, 40 वर्षीय पुरुष कमराय (भुलत्थ), 28 वर्षीय भुलत्थ व 50 वर्षीय पुरुष भुलत्थ पाॅजिटिव पाए गए है। जबकि 10 मरीज फगवाड़ा से संबंधित है।

सिविल सर्जन डा. जसमीत कौर बावा व डा. राजीव भगत ने बताया कि सोमवार को जिले में 542 लोगों की सैंपलिंग की गई। जिसमें कपूरथला से 57, आर.सी.एफ. से 39, फत्तूढींगा से 34, टिब्बा से 38, काला संघिया से 116, सुल्तानुपर लोधी से 5, भुलत्थ से 8, बेगोवाल से 29, ढिलवां से 46, फगवाड़ा से 83 व पांछटा से 87 लोगों की सैंपलिंग की गई।

फगवाड़ा में पॉजिटिव पाए गए लोग
फगवाड़ा में आज 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है उनमें शहर के 2 बड़े उघोगपति वासी नैशनल हाईवे नंबर:1 फगवाड़ा, पलाही गेट इलाके से एक 80 वर्षीय बुजुर्ग, नकोदर रोड फगवाड़ा से एक व्यक्ति, गोबिन्दपुरा से 1 जवान युवक, पलाही रोड से 1 व्यक्ति, अर्बन एस्टेट इलाके से 1 महिला व 1 पुरूष, गांव लखपुर से एक 35 वर्षीय व्यक्ति व मोहल्ला धर्मकोट से एक 60 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। उक्त सभी पीड़ितो को स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा आइसोलेट कर इनके संपंर्क में आए लोगों की कंटैक्ट ट्रेसिंग का दौर जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News