संगरूर में अब तक कोरोना के कुल 3472 मामले, 2901 मरीज हुए तंदरुस्त

punjabkesari.in Sunday, Sep 27, 2020 - 06:14 PM (IST)

संगरूर (बेदी): जिला संगरूर में कोरोना के 49 नए मामले आए जबकि 39 मरीज तंदरुस्त होकर अपने घरों को लौटे। जिले में आज 49 नए मामले आने से कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3472 तक पहुंच चुकी है जबकि 2901 मरीज तंदरुस्त हो चुके हैं। जिले में अब 431 मामले एक्टिव हैं और मौतों का आंकड़ा 140 तक पहुंच चुका है।

कोरोनावायरस की महामारी के चलते संगरूर जिले में आज मिशन फतेह के अंतर्गत 39 ओर पॉजिटिव मरीज कोविड -19 विरुद्ध जंग जीत कर कोविड केयर सैंटर के इलावा होमआईसोलेशन से भी सेहतयाब हो कर अपने घरों को लौटे। इस संबंधी ओर जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर रामवीर ने बताया कि आज सफल इलाज के बाद घरों को लौटने वालों में से 1 मरीज सिविल अस्पताल संगरूर से और 38 मरीज होमआईसोलेशन से सेहतयाब हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News