पठानकोट में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीज, 5 नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 07:02 PM (IST)

पठानकोट (धरमिंदर ठाकुर): पंजाब में कोरोना महामारी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। जिला पठानकोट में कोरोना वायरस के 5 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही पठानकोट में कोरोना महामारी के मरीजों की संख्या 52 हो गई है। यहां राहत की बात यह है कि 29 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं, जबकि जिले में अभी भी 21 केस एक्टिव हैं, जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। इसके अलावा पठानकोट के एक कोरोना मरीज की मौत भी हो चुकी है। 

बताते चलें कि खबर लिखे जाने तक शुक्रवार को पंजाबभर में कोरोना महामारी के 30 मरीज सामने आए हैं। जिनमें से अमृतसर के 12, जालंधर के 8, बठिंडा जिले के 4, एक दोराहा और 5 पठानकोट जिले के नए मामले मिले हैं। इसके साथ ही पंजाब में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2235 हो गई है जिनमें से 1977 ठीक हो गए हैं, जबकि 44 मरीजों की मौत हो चुकी है। 


 

Mohit