लुधियाना में 54 नए मामलों की हुई पुष्टि, 2 की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 09:28 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): कोरोना वायरस की महामारी के चलते आज 2 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 54 नए मामले सामने आए हैं। इन मरीजों में एसडीएम पायल मन कमल सिंह चाहल की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आ गई है कोरोनावायरस से मरने वाले 2 मरीजों में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग प्रताप चौक का रहने वाला था और सीएमसी अस्पताल में दाखिल जब ठीक दूसरा 59 वर्षीय मरीज संगरूर का रहने वाला था और मोहन देई ओसवाल अस्पताल में भर्ती था।

आज सामने आए 54 मरीजों के बाद कुल मरीजों की संख्या 1248 हो गई है जबकि इनमें से 29 मरीजों की मौत हो चुकी है। सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार बग्गा ने बताया कि आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों से मरीज सामने आए हैं, जिनमें हॉट खन्ना स्थित सिविल अस्पताल से, 5 मरीज भाई रणधीर सिंह नगर, चार सेंट्रल जेल के कैदी, दो टिब्बा रोड, दो अम्लोह रोड खन्ना , एक-एक मरीज हलवारा , पक्खोवाल रोड ,दुगरी, अयली खुर्द, ढंडारी ,फील्ड गंज, विश्वकर्मा कॉलोनी, गुरुदेव नगर, गोपाल नगर, अकालगढ़, मुल्लापुर दाखा,सुधार, ललतों खुर्द, डेहलों, जमालपुर, ताजपुर रोड, किदवई नगर, मिलरगंज, अम्लोह रोड खन्ना, गांव गिल तथा गांव दाद आदि से सामने आए हैं।

154 लोगों को किया गया आइसोलेट
सिविल सर्जन ने बताया कि आज स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने आशंका के आधार पर 154 लोगों लोगों को आइसोलेट किया है।

647 सैंपल जांच के लिए भेजें
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज 647 लोगों के सैंपल कोरोनावायरस संबंधी जांच के लिए भेजे गए हैं जबकि 791 रिपोर्टों का विभाग को इंतजार है।

40402 लोगों की हो चुकी है जांच
जिला मलेरिया अफसर डॉ रमेश भगत ने बताया कि अब तक 40402 लोगों की कोरोना वायरस संबंधी जांच हो चुकी है। इनमें से 39611 रिपोर्ट उन्हें प्राप्त हुई है जबकि अटक 38142 के लोगों के टेस्ट नेगेटिव आए हैं।

Mohit