कपूरथला में 30 वर्षीय महिला की कोरोना से मृत्यु, 59 पाए गए कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Saturday, Oct 03, 2020 - 08:47 PM (IST)

कपूरथला/फगवाड़ा (महाजन/जलोटा): कोरोना का कहर निरंतर जारी है। जहां गत दिन 18 वर्षीय युवती की कोरोना से मौत हो गई थी, वहीं शनिवार को गांव मियानी बाकरपुर निवासी 30 वर्षीय महिला की भी कोरोना से मौत हो जाने के बाद गांव वासियों में डर का माहौल बढ़ गया है। मृतक महिला की गत दिनों रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद वह जालंधर के एक निजी अस्पताल में अपना ईलाज करवा रही थी, लेकिन हालत बिगड़ने के कारण उनकी मौत हो गई।

उधर, जिले में 59 नए मरीज पॉजिटिव पाए गए है। पॉजिटिव पाए मरीजों में 2 मरीज कपूरथला के लाइसैंस ऑफिस से संबंधित है, जहां अक्सर लोगों का आना-जाना लगा रहता है। उक्त ऑफिस में कोरोना मरीजों के आने से लाइसैंस से जुड़े कामकाज करवाने आने वाले लोगों में डर बढ़ गया है। इसके अलावा 3 मरीज पी.टी.यू., 3 आर.सी.एफ. व 1 मरीज कपूरथला के थाना सिटी से भी संबंधित है। पॉजिटिव पाए गए 59 मरीजों में कपूरथला सब डिवीजन से 26, फगवाड़ा सब डिवीजन से 12, भुलत्थ सब डिवीजन से 4 व सुल्तानपुर लोधी से सब डिवीजन से 1 मरीज संबंधित है। वहीं जालंधर से 4 मरीज संबंधित है।

सिविल सर्जन डा.सुरिन्दर कुमार व डा. राजीव भगत ने बताया कि शनिवार को जिले में 1730 लोगो की सैंपलिंग की गई। जिसमें कपूरथला से 263, फगवाड़ा से 381, भुलत्थ से 104, सुल्तानपुर लोधी से 98, ढिलवां से 130, कालाा संघिया से 171, फत्तूढींगा से 107, पांशटा से 200 व टिब्बा से 92 लोगों की सैंपलिंग की गई। उन्होंने बताया कि पहले से उपचाराधीन चल रहे कोरोना मरीजों में से 64 मरीजों के ठीक होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने उन्हें घर भेज दिया गया। इसके अलावा कोरोना के कारण अब तक 3478 मरीज संक्रमित हो चुके है, जिनमें से 2747 मरीज ठीक हो चुके है, जबकि 584 मरीज एक्टिव चल रहे है। इसके अलावा कोरोना के कारण अब तक 147 लोगों की मौत हो चुकी है।

Mohit