बेकाबू कोरोना: लुधियाना में 3 मरीजों की मौत, 5 कैदियों सहित 59 पॉजीटिव

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2020 - 10:56 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): बेकाबू होते कोरोना वायरस के सम्पर्क में आकर जिले में 3 व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि सैंट्रल जेल के 5 कैदियों सहित 59 लोग पॉजीटिव आए हैं। मृतकों में 68 वर्षीय महिला डीजल शैड की रहने वाली थी तथा फोर्टिस अस्पताल मोहाली में भर्ती थी। दूसरा 62 वर्षीय फील्डगंज निवासी मरीज डी.एम.सी अस्पताल तथा तीसरा 63 वर्षीय लाजपत नगर नई दिल्ली का रहने वाला पीड़ित एस.पी.एस. अस्पताल में भर्ती था। स्वास्थ्य विभाग ने तीनों मरीजों की मौत की पुष्टि की है।

इन इलाकों से सामने आए नए संक्रमित
इसके अलावा 59 नए मरीजों में 56 जिला लुधियाना तथा 3 दूसरे जिलों संगरूर, गुरदासपुर तथा मोगा के रहने वाले हैं। सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने उपरोक्त मरीजों की पुष्टि करते हुए बताया कि आज जिन इलाकों से मरीज सामने आए हैं उनमें खन्ना से 7, बस्ती जोधेवाल से 6 ,सैंट्रल जेल से 5 कैदी, दुगरी फेज से 4 व 2-2 मरीज मलकपुर गांव, जसवंत नगर, मुंडिया कलां, हैबोवाल कलां ,शिमलापुरी, इस्लामगंज, डाबा रोड, रामनगर, रेलवे कॉलोनी, विकास नगर, मिल्लरगंज तथा एक-एक मरीज दोराहा, तलवाड़ा, ढोलेवाल, ग्यासपुरा, पक्खोवाल रोड, जमालपुर, लक्ष्मी नगर, न्यू प्रताप नगर, मनजीत नगर, भामियां कलां, गुरदेव नगर, बिहारी कॉलोनी, टिब्बा रोड, पायल तथा ढोका मोहल्ला के रहने वाले हैं।

1026 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे
जिला स्वास्थ्य विभाग ने आज 1026 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि अभी 1194 रिपोर्टें पैंडिंग हैं जिनके नतीजे जल्दी आ जाने की उम्मीद है।

204 लोगों को किया होम क्वारंटाइन
स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने आज कोरोना वायरस के 204 संदिग्ध मरीजों को होम क्वारंंटाइन किया है। अब तक 2702 लोग इसी तरह क्वारंटाइन में रह रहे हैं।

35,864 लोगों की हो चुकी है जांच
सिविल सर्जन डा. राजेश बग्गा ने बताया कि अब तक 35,864 लोगों की कोरोना वायरस की जांच हो चुकी है । उनमें से 34,670 रिपोर्ट्स प्राप्त हुई है जबकि 33,504 लोगों को एक टैस्ट नैगेटिव आए हैं।

Mohit