पठानकोट में 8 सरकारी कर्मचारियों सहित 62 नए पॉजिटिव, 26 को डिस्चार्ज कर भेजा घर

punjabkesari.in Sunday, Aug 30, 2020 - 08:16 PM (IST)

पठानकोट (शारदा, आदित्य): जिले में कोरोना का कहर थमता नहीं दिख रहा। रविवार को 8 सरकारी कर्मचारियों सहित कुल 62 लोग कोरोना से पॉजिटिव पाए गए।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो कोरोना बुलेटिन जारी किया गया उसके अनुसार अमृतसर जांच के लिए भेजे गए 468 सैंपलों में से 429 की रिपोर्ट नैगेटिव आई है, जबकि 39 लोग पॉजिटिव पाए गए। इसी तरह ट्रूनैट मशीन से 9 लोगों की जांच की गई जिसमें 3 पॉजिटिव व 6 नैगेटिव निकले। रैपिड एंटीजन टैस्ट में कुल 249 लोगों की जांच की गई जिसमें 230 नैगेटिव तथा 19 लोग पॉजिटिव पाए गए। इसके साथ ही 1 अन्य जिले से पॉजिटिव पाया गया। रविवार को कुल पाए गए 62 केसों में से 8 अन्य जिलों से संबंधित हैं।

सिविल सर्जन डा. जुगल किशोर ने बताया कि रविवार को 26 लोगों को डिस्चार्ज पॉलिसी के तहत डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया। जिले में अब तक कुल 1243 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 820 लोगों ने रिकवर कर लिया है तथा 23 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 400 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को भी ओ.पी.डी. करवाने आए तथा किसी न किसी बीमारी से पीड़ित 105 लोगों के सैंपल लिए गए तथा उन्हें जांच हेतु भेजा गया। लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के सब सैंटर शेरपुर, गिदड़पुर के अधीन आने वाले लोगों को स्वास्थ्य कर्मी अमरजीत सिंह सैनी, युद्घवीर, पूजा व बीना देवी की ओर से उन्हें जागरूक कर उन्हें सैंपल देने हेतु प्रेरित किया गया।

Mohit