फगवाड़ा में कोरोना का हुआ बड़ा विस्फोट, 7 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए

punjabkesari.in Friday, Jul 31, 2020 - 09:22 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा): देश में कोरोना वायरस को लेकर बने हुए गंभीर हालात के मध्य फगवाड़ा में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। इस कड़ी में आज फगवाड़ा में कोरोना वायरस का बड़ा विस्फोट हुआ है। एसएमओ फगवाड़ा डॉ. कमल किशोर व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज 7 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनकी पहचान टीना लोई वासी गांव पलाही फगवाड़ा, नरेंद्र कौर, गुरप्रीत कौर, नरेंद्र कौर तीनों वासी निम्मांवाला चौक फगवाड़ा, रोहित वालिया वासी मनसा देवी नगर फगवाड़ा, मीतू शर्मा वासी मेहली गेट व अमरजीत सिंह वासी 296, अर्बन एस्टेट फगवाड़ा है।

एसएमओ डॉक्टर कमल किशोर ने बताया कि फगवाड़ा से संबंधित सभी 7 लोगों को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने उपरांत विभागीय स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें जन सुरक्षा हेतु वह हर कार्य पूरा कर रही है जो कोविड-19 से संबंधित मामले को लेकर आधिकारिक तौर पर बतौर गाइडलाइन जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों के सीधे संपर्क में आए लोगों की पहचान कर इनकी ट्रेसिंग का क्रम शुरू कर दिया गया है। बहरहाल फगवाड़ा में आज एक के बाद एक कर 7 और लोगों के कोरोना संक्रमित होने की मिली सूचना उपरांत लोगों में कोविड-19 को लेकर भारी डर व दहशत का दौर पाया जा रहा है।

Mohit