मोगा में कोरोना के 7 नए मामले आने से पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 465

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 08:15 PM (IST)

मोगा (संदीप शर्मा): जिले में आज कोरोना के 7 नए मामले सामने आने के बाद जिला मोगा में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या आज 465 हो गई है, वहीं जिले में इस समय करोना के  217 केस एक्टिव है और 243 पीडि़त मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके है। जानकारी देते सिविल सर्जन डॉ. अमरप्रीत कौर बाजवा ने बताया कि आज 7 नए सामने आए कोरोना पीड़ित मामलों में 2 विभिन्न सरकारी अस्पतालों की ओ.पी.डी में पहुंचे शकी मरीज, 3 पहले ही पॉजिटिव आ चुके मरीजों के संपर्क में आने वाले वहीं बाकी टरयू नैट मशीन से की गई जांच दौरान सामने आए मरीज शामिल हैं। 

डॉ. बाजवा ने बताया कि सेहत विभाग की ओर से आज तक कोरोना जांच के लिए 26 हजार 154 लोगों के सैं पल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 25 हजार 123 की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। वहीं आज भी विभागीय टीमों की ओर से 284 शकी लोगों के सैं पल लिए गए हैं। जिनके समेत अब विभाग को 354 की रिपोर्ट का इंतजार है। उन्होंने बताया कि आज 20 के करीब पॉजिटिव आए मरीजों को ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर उनके घरों में भेज दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News