जालंधर जिले में कोरोना से गई 6 मरीजों की जान, 70 नए मामलों की पुष्टि

punjabkesari.in Wednesday, Dec 09, 2020 - 06:34 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): कोरोना वायरस से जहां लगातार लोगों की मौत हो रही है, वहीं नए मामले आने भी नहीं रुक रहे। बुधवार को जालंधर में कोरोना से 6 मरीजों की मौत हो गई और 70 नए मामलों की पुष्टि भी हुई है।

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुछ समय पहले निजी अस्पतालों और लैबोरेट्रियों को रैपिड एंटीजन किटें फ्री देनी शुरु की गई थी और साथ ही उन्होंने निजी अस्पतालों को यह भी निर्देश दिए थे कि वह जिस भी व्यक्ति का कोरोना टेस्ट करें, वह उससे 250 रुपए ले सकते हैं।

इस दौरान निजी अस्पतालों और लैबोरेटरी वालों ने स्वास्थ्य विभाग से उक्त किटें लेकर टेस्ट करने शुरु कर दिए, जिससे कई पॉजिटिव मरीज मिलने शुरु हो गए। पता लगा है कि अब स्वास्थ्य विभाग के पास रैपिड एंटीजन टेस्ट की किटें खत्म हो गई हैं और सरकार द्वारा भी सप्लाई नहीं आ रही। ऐसे में लगता है कि निजी अस्पतालों और लैबोरेट्रियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा फ्री रैपिड एंटीजन टेस्ट की किटें नहीं मिल सकेंगी।

जालंधर में कोरोना की स्थिति
कुल सैंपल- 405106
नैगेटिव केस- 366272
पॉजिटिव केस- 18608
डिस्चार्ज हुए- 17129
मौतें- 585
एक्टिव केस- 894
 

Mohit