फिरोजपुर में कोरोना विस्फोट, 76 नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Thursday, Jul 30, 2020 - 06:06 PM (IST)

फिरोजपुर (मल्होत्रा): जिले के लोगों के कोरोना टैस्ट के लिए भेजे गए सैंपलों की वीरवार को आई रिपोर्ट ने एक बार फिर जिले में कोरोना विस्फोट का काम किया है और एक दिन में 76 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उधर जिले में निरंतर बढ़ रही कोरोना रोगियों की संख्या को देखते हुए जिला मुख्यालय को पब्लिक डीलिंग के लिए अगले आदेशों तक बंद कर दिया गया है। प्रशासन द्वारा अपने कार्यालयों को तो पब्लिक डीलिंग के लिए बंद करवा दिया गया है लेकिन बाजारों में होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ना तो पुलिस और ना ही प्रशासन संजीदा नजर आ रहे हैं। आज पॉजीटव मिले रोगियों में दो पुलिस कर्मचारी, तीन बीएसएफ जवान और एचडीएफसी बैंक की जीरा व फिरोजपुर शाखाओं के आठ कर्मचारी शामिल हैं।

इन लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
सिविल सर्जन डा: जुगल किशौर ने बताया कि बुधवार देररात से प्राप्त हुई रिपोर्टों अनुसार दशमेश नगर निवासी 23 साल का युवक, बस्ती शेखांवाली निवासी 26 साल का युवक, बाजार राम सुख दास निवासी 40 साल का युवक, गांव रज्जीवाला की 71 साल की महिला, हाऊसिंग बोर्ड कालोनी निवासी 23 साल का युवक, मॉडल टाऊन निवासी 55 साल का व्यक्ति, पालिका बाजार निवासी 36 साल का युवक एवं उसके 9 व 10 साल के दो बच्चे, जीरा गेट की गली निवारगिरां निवासी 60 साल की महिला एवं 32 साल की महिला, मुल्तानी गेट निवासी 29 वर्षीय युवक, कसूरी गेट निवासी 31 साल की महिला, बर्ट रोड निवासी 30 साल की महिला, गांव मिड्ढा गुरूहरसहाय निवासी 60 साल की महिला और 3 साल का बच्चा, बीएसएफ के तीन जवान, घुमार मंडी निवासी 46 साल की महिला और उसकी 21 साल की लड़की, गली नंबर 3 कैंट निवासी 34 साल का व्यक्ति, लक्ष्मी एन्कलेव निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति, उसकी 52 वर्षीय पत्नी और 31 वर्षीय बेटा, पूडा कालोनी निवासी 34 वर्षीय महिला और 35 वर्षीय व्यक्ति, एचडीएफसी बैंक फिरोजपुर के छह कर्मचारी (सभी निवासी फिरोजपुर सिटी), मल्लांवाला निवासी 18 वर्षीय लड़की, गांव कमालेवाला निवासी 32 साल की महिला, मोगा रोड निवासी 39 साल का व्यक्ति, गांव खलचियां निवासी 27 साल का युवक, गांव मादीके गुरूहरसहाय निवासी 32 साल का व्यक्ति, पॉयनीयर कालोनी निवासी 25-25 साल के दो युवक, गांव आलेवाला निवासी 30 साल का युवक, आजाद नगर निवासी 35 साल की महिला, बाजार राम सुखदास निवासी 36 साल का युवक, अमृतसरी गेट निवासी 28 साल की महिला, गांव कानियांवाला निवासी 28 साल का युवक, गांव रूकनशाह वाला निवासी 65 साल का व्यक्ति, गांव कड़मा निवासी 29 साल का युवक, गांव खिलची जदीद निवासी 25 साल का युवक, सुभाष कालोनी जीरा निवासी 54 साल का व्यक्ति, गांव फिरोजशाह निवासी 28 साल का व्यक्ति, गांव लोहके कलां निवासी 29 साल का युवक, गांव रटोल रोही निवासी 58 साल का व्यक्ति, जीरा की बस्ती शमशुदीन निवासी 28 साल का व्यक्ति एवं उसकी 21 वर्षीय पत्नी, एचडीएफसी बैंक जीरा के 29 व 31 साल के दो कर्मचारी, जीरा के मोहल्ला जट्टांवाला निवासी 23 साल का युवक, थाना सदर जीरा का 52 वर्षीय कर्मचारी, सीआईडी विंग जीरा का 43 वर्षीय जवान, बस्ती निजामदीन निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति, मल्लवाल रोड निवासी 67 एवं 62 वर्षीय दंपत्ति, गांव निक्का सोढेवाला निवासी 55 साल का व्यक्ति, गांव हाकेवाला निवासी 30 साल का युवक, गांव न्यू सतीएवाला निवासी 46 साल का व्यक्ति, संत लाल रोड कैंट निवासी 55 साल का व्यक्ति, गांव रोडे जल्लेवाला निवासी 25 साल की महिला, राम बाग रोड कैंट निवासी 63 साल का व्यक्ति, गांव बाजीदपुर निवासी 50 साल का व्यक्ति, गांव निजामवाला निवासी 60 साल की महिला शामिल हैं जबकि रेलवे कालोनी निवासी 85 वर्षीय व्यक्ति की इस बीमारी के कारण मौत हुई है।

Mohit