लुधियाना पुलिस पर कोरोना का कहर, थाने के 8 मुलाजिम पॉजीटिव

punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2020 - 03:10 PM (IST)

लुधियाना (हितेश, कालिया): कोरोना महामारी ने इस वक्त कहर मचा रखा है। खास तौर से फ्रंट लाइन पर ड्यूटी देने वाले पुलिस मुलाजिम और डॉक्टरों में इसका ज्यादा खौफ देखने को मिल रहा है क्योंकि ड्यूटी के दौरान इन लोगों को कोरोना अपना शिकार बना रहा है। 

शनिवार को लुधियाना के थाना दाखां के 8 पुलिस मुलाजिमों में कोरोना की पुष्टि की गई है, जिनमें से एस.आई. जरनैल सिंह और अमृतपाल सिंह, ए.एस.आई. जगदीश सिंह, बलजीत सिंह, नसीब चंद, कंप्यूटर ऑप्रेटर जसप्रीत सिंह, हरजिंदर सिंह और नरिंदर कौर शामिल हैं। इन मुलाजिमों की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद बाकी के पुलिस मुलाजिमों और अन्य स्टाफ में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। 

इसके साथ ही लुधियाना जिले में कुल कोरोना पीड़ित रोगियों की संख्या 1287 तक पहुंच गई है, जबकि 27 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जिले के अस्पतालों में दूसरे शहरों से आकर इलाज करवाने वाले मरीजों की संख्या 241 हो गई है। बीते शुक्रवार को भी 871 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए और 201 लोगों को क्वारंटाइन किया गया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News