बरनाला में अब तक 1420 मरीज ठीक होकर घरों को लौटे, 9 नए कोरोना संक्रमित

punjabkesari.in Thursday, Oct 01, 2020 - 04:46 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी, गोयल): जिला बरनाला में अब तक 30310 मरीजों के सैंपल लिए गए हैं। जिनमें से 1839 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं और 27727 केस नेगेटिव पाए गए हैं। 744 मरीजों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। जिले में अब तक 1420 मरीज ठीक होकर घरों को जा चुके हैं। जबकि जिला बरनाला में कोरोना वायरस के 9 नए केस सामने आए हैं। 

जानकारी देते सिविल सर्जन डा. गुरिन्दरवीर सिंह ने बताया कि शहर बरनाला के अलग-अलग हिस्सों में से 7 केस, ब्लाक धनौला में से 0 केस जबकि ब्लाक महल कलां में से 1 और ब्लाक तपा में से 1 केस सामने आए हैं। अब तक जिला बरनाला में 1839 केस सामने आए हैं। जिसमें से 27 मरीज ठीक होकर घरों को लौट गए हैं। 376 केस एक्टिव हैं। अब तक जिले में कुल 43 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है।

Mohit