मोगा में बेकाबू कोरोना, सामने आए 91 नए मामले

punjabkesari.in Sunday, Aug 02, 2020 - 06:52 PM (IST)

मोगा (विपन, गोपी): पंजाब में कोरोना महामारी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन बड़ी संख्या में कोरोना पीड़ित मरीज सामने आ रहे हैं। मोगा जिले में भी रविवार को कोरोना का बड़ा धमाका हुआ। जिले में इकट्ठे 91 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह पहला मौका है जब मोगा जिले में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज सामने आए हैं। जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 436 हो गई है। जबकि जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 217 है। यहां बता दें कि विभाग द्वारा 25605 नमूने जांच के लिए लिए गए थे, जिनमें से 91 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि 25266 लोगों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। 

गौरतलब है कि पंजाब में कोरोना मरीजों की संख्या 17400 को पार कर चुकी है। रविवार को जहां मोगा में 91 मरीज सामने आए हैं, वहीं जालंधर में 103, अमृतसर में 55, फिरोजपुर में 26 और फाजिल्का में 7 मरीज खबर लिखे जाने तक पॉजिटिव पाए गए हैं। दूसरी तरफ अमृतसर में चार मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है। इसके अलावा राज्य भर में 11284 से अधिक मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं जबकि 419 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। 

Mohit