जालंधरः कोरोना रोगियों में फिर आया उछाल, 2 ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Monday, Nov 09, 2020 - 03:27 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): पंजाब में कोरोना वायरस के पॉजिटिव रोगियों में कमी आ रही है। लेकिन आज जालंधर में कोरोना महामारी के केस फिर बढ़ गए हैं। सोमवार को जिले में 96 नए रोगियों की पुष्टि हुई है। जबकि दो लोगों की मौत हो गई है। प्रशासन की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि वो अभी भी कोरोना वायरस के प्रति सजग रहे और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस की पूरी तरह से पालना करें। 

1540 की रिपोर्ट आई थी नैगेटिव और 59 को मिली थी छुट्टी
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार रविवार को 1540 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नैगेटिव प्राप्त हुई थी और इसके साथ ही इलाज अधीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 59 को छुट्टी दे दी गई थी। इसके अलावा विभाग ने 2295 से सैंपल लिए हैं। 

जालंधर में कोरोना की स्थिति
कुल सैंपल- 307454
नैगेटिव- 273614
पॉजिटिव- 15636
डिस्चार्ज- 14506
मौतें- 482
एक्टिव केस- 648
 

Mohit