लुधियाना में 99 नए कोरोना संक्रमित आए सामने, 8 की मौत

punjabkesari.in Sunday, Aug 02, 2020 - 10:53 PM (IST)

लुधियाना (स.ह.): कोरोना वायरस महामारी के चलते जिले में 8 मरीजों की मौत हो गई जबकि 99 नए संक्रमित सामने आए हैं। इन मरीजों में 78 इसी जिले के रहने वाले हैं जबकि 21 मरीज दूसरे जिलों से संबंधित हैं। अब तक जिले में कोरोना वायरस के कारण 107 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 3517 मरीज वायरस से संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा दूसरे जिलों आदि से स्थानीय अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती होने वाले मरीजों में से 450 मरीज पॉजिटिव आए हैं, जबकि इनमें से 41 की मौत हो गई है।

1162 सैंपल जांच के लिए भेजे
स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने आज 1162 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने बताया कि 2673 पैंडिंग रिपोर्टों का उन्हें इंतजार है जिसके नतीजे शीघ्र ही मिल जाने की संभावना है।

65,001 लोगों की हो चुकी है जांच
उन्होंने कहा कि अब तक कुल 65001 लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिनमें से 62,308 सैंपल की रिपोर्ट उन्हें प्राप्त हुई है जबकि 58,320 लोगों के सैंपल नैगेटिव आए हैं और 2693 की रिपोर्ट अभी नहीं आई है।

355 लोगों को ओम आइसोलेशन में भेजा
उन्होंने कहा कि जिले में अब तक 22,440 व्यक्तियों को उनके घरों में एकांत में रखा गया, जबकि वर्तमान में 4454 लोग होम आइसोलेशन में हैं। आज 355 लोगों को जांच के उपरांत होम आइसोलेशन में भेजा है। सिविल सर्जन ने बताया कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग यह सुनिश्चित करने की कोशिश करते हैं कि जब भी किसी व्यक्ति को कोविड-19 का संदिग्ध पाया जाता है तो उसके सैंपल तुरंत परीक्षण के लिए भेजे जाएं।

मृतक मरीजों का ब्यौरा
शीला (59) सुंदर नगर की रहने वाली थी तथा सी.एम.सी. अस्पताल में भर्ती थी जहां 31 जुलाई को उसकी मौत हो गई। सुशील कुमार (70) निवासी सलेम टाबरी दयानंद अस्पताल में भर्ती था जहां आज उसकी मौत हो गई। इसके अलावा बहादुर सिंह (69) निवासी गांव घुम्मन नजदीक सुधार राजिंद्रा अस्पताल पटियाला, नरेंद्र सिंह (60) निवासी आजाद नगर दयानंद अस्पताल, पवन कुमार (67) निवासी चंपा स्ट्रीट फोर्टिस अस्पताल, ओम प्रकाश (57) निवासी हरकीरतपुरा राजिंद्रा अस्पताल पटियाला, रघुवीर सिंह (71) लुधियाना का रहने वाला था व एस.पी.एस. अस्पताल में भर्ती था व बलजीत कौर (47) निवासी जटाणा फोर्टिस अस्पताल मोहाली में भर्ती थी।

Mohit