कपूरथला में कोरोना ने ली ASI की जान, 25 नए मामलों की पुष्टि

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 09:55 PM (IST)

कपूरथला (महाजन): कोरोना महामारी ने अपने आतंक को जारी रखते हुए शुक्रवार को एक ओर कोरोना योद्धा की जान ले ली, जिससे जिले में कोरोना से मरने वालो का आंकड़ा 20 तक पहुंच गया है। इसके अलावा शुक्रवार को 25 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए गए है। रोजाना पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों में अब पुलिस में तैनात कर्मी भी इसकी चपेट में आ रहे है, जिसके कारण आम लोगों के साथ साथ पुलिस विभाग में दहशत बढ़ गई है। 

गौर हो कि कोरोना संक्रमण तेजी से जिले में अपने पैर पसारता जा रहा है। करीब एक सप्ताह में ही जहां करीब 150 मरीज पॉजिटिव पाए गए है, वहीं मौतों का आंकड़ा भी दोगुणा हो गया है, जो कि चिंता का विषय है। कोरोना संक्रमण का तेजी से जिले में बढऩे का मुख्य जहां लोगों की अनदेखी है, वहीं प्रशासनिक व स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा भी इस प्रति सख्ती न किया जाना भी कोरोना को बढ़ावा दे रहा है। 

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को पॉजिटिव पाए गए मामलों में कपूरथला शहर के साथ लगते गांवों में भी कोरोना के मरीज तेजी से सामने आ रहे है। शुक्रवार को कपूरथला से 14, बेगोवाल से 6, फगवाड़ा से 4 व सुल्तानपुर लोधी से संबंधित 1 मरीज पॉजिटिव पाया गया है। कपूरथला में आए पॉजिटिव मरीजों में 20 वर्षीय पुरुष गांव माधोपुर नजदीक काला संघिया, 56 वर्षीय पुरुष पुराना अस्पताल कपूरथला, 49 वर्षीय पुरुष रायपुर आरर्ईयां कपूरथला, 50 वर्षीय पुरुष थाना सिटी कपूरथला, 50 वर्षीय पुरुष रोज ऐविन्यू कपूरथला, 42 वर्षीय महिला अजीत नगर कपूरथला, 50 वर्षीय पुरुष भुलाणा कपूरथला, 22 वर्षीय पुरुष मोहल्ला शेरगढ़ कपूरथला, 45 वर्षीय पुरुष मोहल्ला शेरगढ़ कपूरथला, 7 वर्षीय लड़का कुष्ट आश्रम कपूरथला, 36 वर्षीय पुरुष मोहल्ला खिदडिय़ा सुल्तानपुर लोधी, 32 वर्षीय पुरुष शिकारपुर टिब्बा, 56 वर्षीय पुरुष प्रीत नगर कपूरथला, 50 वर्षीय महिला प्रीत नगर कपूरथला, 32 वर्षीय पुरुष धालीवाल बेट फत्तूढींगा शामिल है। इसके अलावा गत दिनों पाजिटिव पाए गए थाना सिटी कपूरथला में तैनात ए.एस.आई. जो कि जालंधर के निजी अस्पताल में उपचाराधीन थे, कि शुक्रवार को मौत हो गई। 

सिविल सर्जन डा. जसमीत कौर बावा व जिला ऐपीडीमोलोजिस्ट डा. राजीव भगत ने बताया कि शुक्रवार को 451 लोगों की सैंपलिंग की गई, जिसमें कपूरथला से 139, फगवाड़ा से 107, पांछटा से 68, टिब्बा से 10, बेगोवाल से 22, भुलत्थ से 20, काला संघिया से 56 व सुल्तानपुर लोधी से 29 लोगों की सैंपलिंग की गई। उन्होंने कहा कि सैंपलिंग का दौर लगातार जारी है। 

Mohit