पंजाब में ऐसे बनी Coronavirus Chain, होले मोहल्ले में गए पाठी ने कईयों को किया संक्रमित

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 03:40 PM (IST)

जालंधरः पूरे देश में लॉक डाउन और पंजाब में कर्फ्यू के बावजूद लोग इसे हल्के में ले रहे हैं। वह नियमों की धज्जियां उड़ाकर सड़कों और गलियों में इकट्ठे होकर बैठे हैं। उन लोगों के लिए यह खबर खास हो सकती है। एक व्यक्ति की लापरवाही के कारण 21 लोग कोविड-19 वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इस संक्रमण को फैलाने वाले शख्स की 18 मार्च को ही मौत हो गई थी। सरकार की हिदायतों को नजरअंदाज कर इटली व जर्मनी की यात्रा कर लौटा बुजुर्ग पाठी श्री आनंदपुर साहिब में चल रहे होला-महल्ला में शामिल हुआ। कोरोना वायरस के कारण उसके अपने परिवार के 10 लोग भी संक्रमित हैं। मंगलवार को छह और केस आए। वह लोग भी पाठी के संपर्क में आए थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक व्यक्ति की लापरवाही कितनी भारी पड़ सकती है, इसलिए कर्फ्यू के दौरान समझदारी दिखाएं और घर पर ही रहें।  

पंजाब में ऐसे बनी कोरोना वायरस पीड़ितों की चेन

  • 20 फरवरी: नवांशहर का पाठी और उसके दो साथी धार्मिक कार्यक्रम के लिए जर्मनी गए।
  • 26 फरवरी: तीनों जर्मनी से इटली पहुंचे।
  • 6 मार्च: तीनों इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली पहुंचे।
  • 7 मार्च: बंगा के पठलावा स्थित अपने घर पहुंचे।
  • 13 मार्च: स्वास्थ्य विभाग ने तीनों को निगरानी में रखा।
  • 16 मार्च: पाठी की तबीयत बिगड़ी। परिजन फगवाड़ा के प्राइवेट अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने खांसी-जुकाम के साथ बुखार भी बताया।
  • 17 मार्च: परिजन जालंधर के पटेल अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने रात को सिविल अस्पताल के लिए रैफर किया।
  • 18 मार्च: नवांशहर के सिविल अस्पताल में पाठी ने दम तोड़ा। दो साथियों को भी निगरानी में रखा।
  • 19 मार्च : रिपोर्ट में कोरोना से मौत की पुष्टि। इसी के साथ पंजाब में कोरोना से पहली मौत। बंगा अस्पताल व गांव पठवाला सील।
  • 19 मार्च : होशियापुर के गांव गढ़शंकर का गांव मोरावाली सील। यहां के 7 लोग बुजुर्ग के संपर्क में आए थे।
  • 20 मार्च : श्री आनंदपुर साहिब की सीमाएं सील। पाठी होला-महल्ला में कई जगह घूमा था।
  • 21 मार्च: बुजुर्ग के परिवार के छह लोग पॉजिटिव पाए गए। इनमें बहू, दो बेटे, जमाई, बेटी व पोती शामिल है।
  • 22 मार्च: सात नए मामले सामने आए। इनमें गांव का सरपंच भी शामिल है। ये सभी पाठी के संपर्क में थे।
  • 23 मार्च: बुजुर्ग के पोते की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई।
  • 24 मार्च: जालंधर के एक परिवार को तीन लोग और पाठी की दो पोतियों व एक दोहते की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाए गए। सभी पाठी के संपर्क में आए थे।

swetha