Coronavirus: पंजाब का यह जिला 2 दिनों के लिए हुआ बंद, सिर्फ मैडीकल स्टोर खुलेंगे

punjabkesari.in Sunday, Jul 19, 2020 - 09:19 AM (IST)

तरनतारन(विजय): पंजाब में कोरोना वायरस ने इस समय भयानक रूप धारण किया हुआ है। कोरोना आफत को देखते ही पंजाब के जिले तरनतारन में प्रशासन द्वारा 2 दिनों रविवार और सोमवार के लिए पूर्ण रूप से लॉकडाउन करने का फैसला किया गया है। इसका एक कारण यह है कि एक तो कोरोना का खतरा ज्यादा बढ़ा हुआ है और दूसरा पंचम पातशाह साहिब श्री गुरु अर्जुन देव महाराज जी का दरबार भी इस जिले में है, जहां हर महीने अमावस्या मनाई जाती है।

PunjabKesari, Coronavirus: district of Punjab closed for 2 days, medical stores open

जिले में यह लॉकडाउन मुख्य रूप से अमावस्या के दिन को देखते हुए ही किया गया है क्योंकि इस दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु गुरुघर में नतमस्तक होते हैं और गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। जिला प्रशासन कोरोना को लेकर कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहता, जिस कारण जिले को 2 दिनों के लिए बंद किया गया है, हालांकि जिले में मैडीकल स्टोर और जरूरी सेवाएं चालू रहेंगी।

PunjabKesari, Coronavirus: district of Punjab closed for 2 days, medical stores open

बता दें कि कोरोना को लेकर पंजाब सरकार की ओर से भी पूरी सख्ती की गई है कि सामाजिक दूरी की पालना की जाए और मास्क पहना जाए। इसके इलावा कहीं भी 5 से अधिक लोग इकट्ठा न हों।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News