Coronavirus: पंजाब का यह जिला 2 दिनों के लिए हुआ बंद, सिर्फ मैडीकल स्टोर खुलेंगे

punjabkesari.in Sunday, Jul 19, 2020 - 09:19 AM (IST)

तरनतारन(विजय): पंजाब में कोरोना वायरस ने इस समय भयानक रूप धारण किया हुआ है। कोरोना आफत को देखते ही पंजाब के जिले तरनतारन में प्रशासन द्वारा 2 दिनों रविवार और सोमवार के लिए पूर्ण रूप से लॉकडाउन करने का फैसला किया गया है। इसका एक कारण यह है कि एक तो कोरोना का खतरा ज्यादा बढ़ा हुआ है और दूसरा पंचम पातशाह साहिब श्री गुरु अर्जुन देव महाराज जी का दरबार भी इस जिले में है, जहां हर महीने अमावस्या मनाई जाती है।

जिले में यह लॉकडाउन मुख्य रूप से अमावस्या के दिन को देखते हुए ही किया गया है क्योंकि इस दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु गुरुघर में नतमस्तक होते हैं और गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। जिला प्रशासन कोरोना को लेकर कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहता, जिस कारण जिले को 2 दिनों के लिए बंद किया गया है, हालांकि जिले में मैडीकल स्टोर और जरूरी सेवाएं चालू रहेंगी।

बता दें कि कोरोना को लेकर पंजाब सरकार की ओर से भी पूरी सख्ती की गई है कि सामाजिक दूरी की पालना की जाए और मास्क पहना जाए। इसके इलावा कहीं भी 5 से अधिक लोग इकट्ठा न हों।

Edited By

Sunita sarangal