कोरोना संकटः अमरीका बैठी मां ने 4 वर्षीय बेटे को मिलने के लिए भारत सरकार से लगाई गुहार

punjabkesari.in Friday, Apr 24, 2020 - 01:11 PM (IST)

अमृतसर (अनजान): कोरोना कहर के कारण देश-विदेश में हुए लॉकडाऊन ने ख़ून के रिश्तों को एक दूसरे से अलग करके रख दिया है।  पंजाब केसरी के साथ न्यूयार्क से फ़ोन काल पर जसप्रीत कौर जो 18 मार्च को भारत से (न्यूयार्क) अमरीका अपनी ननद को मिलने के लिए गई थी, ने बताया कि भारत में उसका 4 वर्षीय पुत्र जश्न मां की ममता के लिए रो-रोकर बेहाल हो रहा है। 

वह अपने बुज़ुर्ग नाना-नानी के पास रह रहा है और वह मुझे मिलने के लिए तरस रहा है। मैं भारतीय एम्बेसी में भारत वापिस आने के लिए अर्ज़ी भी दे चुकी हूं और 21 अप्रैल मंगलवार को भारतीय अम्बैसी के साथ बात भी की थी लेकिन उन्होंने कहा कि लॉकडाऊन तक आपको यहीं रुकना पड़ेगा। बेटे ने मीडिया के जरिए अमरीका बैठी मां को भारत वापिस लाने की गुहार लगाई है। मां ने बताया कि मेरे न्यूयार्क जाने से कुछ दिन बाद ही देश -विदेश में फैले करोना के कहर के कारण भारत में भी लॉकडाउन हो गया। उसकी वापसी 23 मार्च की थी लेकिन भारत की तरफ से सभी एयरपोर्ट बंद कर दिए गए। 

Vatika