कोरोनावायरसः लुधियाना RPF थाना सील,  जालंधर के स्टाफ में भी पाई जा रही दहशत

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 10:40 AM (IST)

जालंधर (गुलशन): फिरोजपुर रेल मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से चलाई जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में जाने वाले श्रमिकों को चाहे कोरोना वायरस का खौफ ना हो लेकिन रेलवे अधिकारियों और आर.पी.एफ. स्टाफ में इस समय दहशत पाई जा रही है। बीते दिनों लुधियाना आर.पी.एफ. में तैनात 18 कर्मचारी करोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया।

यह सिलसिला लगातार जारी रहा, जिसके बाद लुधियाना आर.पी.एफ. के 40 से 45 स्टाफ कोरोना पॉजीटिव आ गए । स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लुधियाना स्टेशन पर स्थित आर.पी.एफ. थाने को सील कर दिया गया और इंस्पैक्टर अनिल कुमार समेत तमाम स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया गया। सूचना के मुताबिक अब मंडल के अलग-अलग स्टेशनों से आर.पी.एफ. स्टाफ को बुलाकर लुधियाना स्टेशन पर ड्यूटी करवाई जा रही है। इस घटना का खौफ पूरे मंडल में देखने को मिल रहा है। जालंधर आरपीएफ के स्टाफ पर भी इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है।  इंस्पैक्टर हरविंदर सिंह ने बताया कि कोरोना का डर हर किसी के जेहन में है लेकिन ड्यूटी करना भी जरूरी है।  इसलिए स्टाफ को ड्यूटी के साथ-साथ कोरोना वायरस से बचने की भी लगातार हिदायतें दी जा रही है। 

Vatika