26 पुलिस मुलाजिमों सहित 38 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई Negative

punjabkesari.in Tuesday, May 12, 2020 - 03:11 PM (IST)

मोगा (गोपी, संदीप): स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू और सिविल सर्जन मोगा डॉ. अंदेश कंग के दिशा-निर्देशों के तहत कोविड-19 के बीते दिनों लिए गए 26 पुलिस मुलाजिमों सहित 38 व्यक्तियों के सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है जबकि छत्तीसगढ़ से वापिस आए 12 व्यक्तियों के नए सैंपल लिए गए हैं। सेहत ब्लाक डरोली भाई के मास मीडिया विंग के इंचार्ज और बी.ई.ई. रछपाल सिंह द्वारा जारी प्रैस नोट के अनुसार थाना सदर मोगा के 26 पुलिस मुलाजिमों के सैंपल लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट नैगेटिव आई है जबकि लाला लाजपत राय कॉलेज में बने कोविड केयर सेंटर में एकांतवास किए गए कंबाइन ड्राइवर और लेबर वाले 12 व्यक्तियों की रिपोर्टें भी नैगेटिव आई हैं। 

सेहत ब्लाक डरोली भाई सीनियर मैडीकल अफसर डॉ. इंदरवीर सिंह गिल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात छत्तीसगढ़ से पंजाब सरकार द्वारा लाए गए मजदूरों के कारीगरों में 12 को दौलतपुरा नीवां गांव के स्कूल में एकांतवास किया गया है, जिनके आज सैंपल लेकर लैबोरेटरी में भेजे गए हैं। बी.ई.ई. रछपाल सिंह ने बताया कि लोग अब जागरुक हो गए हैं और लोगों द्वारा स्वास्थ्य विभाग को पूरा सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चाहे दुकानों और उद्योग खोले जा रहे हैं लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और हाथ सैनिटाइज का ख्याल रखना जरुरी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News